राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. मौसम विभाग ने शाम तक और बारिश होने का अनुमान जताया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया, ‘आकाश पर सामान्यतौर पर बादल छाए रहेंगे. शाम तक हल्की बारिश होने का अनुमान है.’
अधिकारी ने बताया, ‘अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 व 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.’
सोमवार को 0.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
सोमवार को अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से एक डिग्री ज्यादा था. आर्द्रता 83 प्रतिशत दर्ज की गई.