दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के चुनाव की तारीख भले ही तय नहीं हुई हो लेकिन शिरोमणि अकाली दल बादल ने चुनाव का बिगुल फूंक दिया है.
अकाली दल बादल ने पश्चिम दिल्ली के हरी नगर में एक विशाल रैली निकाली. इस रैली में दिल्ली के तमाम अकाली नेताओं ने हिस्सा लिया.
इनलोगों ने दावा किया क़ि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद अब हर हाल में चुनाव 31 दिसंबर से पहले होगा और वे इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं.
अकाली नेताओं ने दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर चुनाव में देरी करवाने का आरोप लगाया और कहा कि चुनाव में भ्रष्टाचार बड़ा मुद्दा होगा.