अरविंद केजरीवाल को मानहानि का नोटिस मिला है. दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निजी सचिव पवन खेड़ा की तरफ़ से ये नोटिस भेजा गया है जिस पर 2 दिन के भीतर केजरीवाल से जवाब मांगा गया है.
केजरीवाल कर रहे हैं लोगों को गुमराह: शीला दीक्षित
नोटिस में आरोप लगाया गया है कि केजरीवाल ने शीला दीक्षित के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं. नोटिस में शीला दीक्षित के लिए कहे गए एजेंट शब्द पर खास ज़ोर दिया गया है.
केजरीवाल ने BJP से छीना बिजली बिल का मुद्दा
बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे पर जब केजरीवाल ने आंदोलन छेड़ा था, उस दौरान उन्होंने कई बार शीला दीक्षित को बिजली कंपनियों का एजेंट कहा था.
मानहानि का नोटिस भेजकर अब केजरीवाल से कहा गया है कि वे 2 दिन के भीतर बिना शर्त माफी मांगें वर्ना उन्हें गंभीर आपराधिक मुकदमों का सामना करना पड़ सकता है, जिसके लिए वे खुद जिम्मेदार होंगे.
दिल्ली: टीम केजरीवाल ने जलाए बिजली के बिल
केजरीवाल ने नोटिस का जवाब देते हुए कहा है कि शीला से माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं है और वे ऐसे नोटिस से बिलकुल नहीं डरते.