दिल्ली में मंगलवार की सुबह जहां लोगों के लिए राहत लेकर आई वहीं दूसरी ओर परेशानियों की खबर भी लाई.
भारी बारिश से जहां लोगों को कई दिनों से जारी उमस से राहत मिली तो दूसरी ओर इसी बारिश की वजह से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की पार्किंग में दीवार गिर गई. इस घटना में 2 लोग घायल हो गए जबकि 50 से ज्यादा मोटरसाइकिलें इस दीवार के मलबे में दब गईं.
अब इसे प्रशासन की लापरवाही ना कहा जाए तो और क्या कहा जाए. भारत या कहें कि विश्व भर में प्रसिद्ध एम्स की दीवार इस कदर जर्जर अवस्था में थी तो प्रशासन ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की.