दिल्ली के बदरपुर इलाके में डीडीए पार्क के अंदर करंट लगने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. पार्क के अंदर दिल्ली जलबोर्ड के बॉक्स में करंट आने से 9 साल के मासूम की मौत हुई.
घटना शनिवार शाम की है, जब बच्चा पार्क में गई पतंग को उठाने गया था. मामले की जानकारी मिलने के बाद जल विभाग के अधिकारी अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. बच्चे के परिवार ने विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया.