दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार की सुबह से लगातार हो ही बारिश ने पूरे शहर को पानी-पानी कर दिया है. इस सीजन की पहली भारी बारिश के बाद एक बार फिर मिंटो रोड पर पानी भर गया और एक कार उसमें डूब गई. काली रंग की ये कार मिंटो ब्रिज के नीचे पानी में तैरती हुई नजर आ रही है.
#WATCH | A car submerged in water and roads heavily flooded due to continuous downpour in Delhi
(Visuals from Minto Road) pic.twitter.com/reJQPlzfbQ
— ANI (@ANI) June 28, 2024
दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद हर जगह जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है. सड़कों पर पानी भर गया है जिसमें कई गाड़ियां बंद हो गई है. इससे कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई.
आईटीओ ब्रिज के नीचे भरा पानी
#WATCH | Heavy overnight rainfall leaves several parts of Delhi waterlogged. Visuals from Mandawali area. pic.twitter.com/bSKeFgpTEJ
— ANI (@ANI) June 28, 2024
भारी बारिश की वजह से आईटीओ ब्रिज के नीचे भी पानी भर गया जिसके बाद कई गाड़ियों ने यूटर्न लेना शुरू कर दिया. इससे वहां ट्रैफिक जाम हो गया और कई गाड़ियों बारिश के बीच खड़ी नजर आई.
Traffic Alert
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) June 28, 2024
Traffic is affected in both the carriageways on Vir Banda Bairagi Marg due to waterlogging at Azad Market underpass. Kindly plan your journey accordingly. pic.twitter.com/CqHIwarPGI
दिल्ली के मंडावली में सड़कों पर पानी भरें होने की वजह से एक बस बंद हो गई. वहीं जलभराव को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी अलर्ट जारी किया है. आजाद मार्केट अंडरपास पर जलभराव के कारण वीर बंदा बैरागी मार्ग पर दोनों कैरिजवे पर यातायात प्रभावित हुआ है.
दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा
बता दें कि शुक्रवार की तड़के अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश होने लगी. बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं राजधानी के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर बड़ा हादसा हो गया.
तेज हवा और बारिश की वजह से टर्मिनल-1 की छत गिर गई और इसकी चपेट में कई गाड़ियां आ गईं. टैक्सी में बैठे 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. एक शख्स क्षतिग्रस्त कार के अंदर टर्मिनल के टूटे हुए खंभे के नीचे दबा हुआ नजर आया.