वेस्ट दिल्ली के निहाल विहार में एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है. एक दंपति ने 18 साल की बेटी के ब्वॉयफ्रेंड की हत्या करके उसे गटर में फेंक दिया. पुलिस ने दंपति को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि दंपति ने अपनी बेटी को ब्वॉयफ्रेंड के साथ कॉम्प्रोमाइजिंग स्थिति में पकड़ लिया और गुस्से में उसकी हत्या कर दी.
ब्वॉयफ्रेंड का नाम विपिन शर्मा था और उसकी उम्र 28 वर्ष थी. ओम प्रकाश और सर्वेश ने जब अपनी बेटी को विपिन के साथ कॉम्प्रोमाइजिंग स्थिति में देखा तो आपा खो बैठे. दोनों ने मिलकर विपिन की गला दबाकर हत्या की और फिर उसे नाले में फेंक दिया. गुरुवार की सुबह चंदन विहार में गंदा नाला रोड पर लोगों ने जब लाश देखी तो पुलिस को इसकी सूचना दी.
पुलिस ने विपिन के कॉल रिकॉर्ड की जांच की और पाया कि एक नंबर पर बार बार कॉल की गई है. रात में 1:30 बजे करीब भी उस नंबर पर कॉल की गई थी. पुलिस ने जब उस नंबर पर फोन किया तो एक लड़की ने फोन उठाया. पुलिस जब पूछताछ के लिए उसके पास पहुंची तो उसने सब कुछ सच सच बता दिया.
पुलिस के मुताबिक बुधवार की रात विपिन एक शादी से लौट रहा था तभी उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे फोन करके घर बुला लिया. लड़की की छोटी बहन ने कुछ आवाजें सुनी जिसके बाद उसने अपने मां बाप को बुला लिया. अपनी बेटी को कॉम्प्रोमाइजिंग पोजिशन में देखकर ओम प्रकाश ने विपिन की आंख पर मारा और फिर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. विपिन की लाश को नाले में फेंककर दंपति अपने रिश्तेदार के घर भाग गए.