दिल्ली मेट्रो की द्वारका-नोएडा लाइन के इंद्रप्रस्थ स्टेशन पर एक लड़की मेट्रो ट्रेन के सामने कूद गई. यह घटना गुरुवार करीब ढाई बजे के आसपास हुई. अधिकारियों ने बताया कि लड़की मेट्रो स्टेशन के प्लटेफार्म नंबर एक पर खड़ी थी और जैसे ही मेट्रो ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंचीं, लड़की ने मेट्रो के सामने ट्रैक पर छलांग लगा दी.
ड्राइवर ने लगाए इमरजेंसी ब्रेक
सीआईएसफ सूत्रों के मुताबिक, मेट्रो के ड्राइवर ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए, जिससे लड़की पूरी तरह मेट्रो के नीचे आने से बच गई, हालांकि टकराने की वजह से लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई. इसकी सूचना
तुरंत पुलिस को दी गई और लड़की को घायल अवस्था में दिल्ली के जय प्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया.
आई कार्ड से हुई पहचान
सुरक्षाकर्मियों को लड़की का बैग प्लेटफार्म पर ही मिला है, जिसमें रखे आई कार्ड से लड़की की पहचान की गई. लड़की की उम्र करीब 20 साल है और वह नोएडा की रहने वाली है. फिलहाल लड़की की हालत खतरे से
बाहर है. लड़की ने ऐसा क्यों किया, इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है. इस घटना की वजह से दिल्ली मेट्रो की नोएडा-द्वारका और द्वारका-वैशाली रूट पर कुछ देर के लिए मेट्रो की सेवा पर भी असर पड़ा. मेट्रो ट्रेनें
करीब 20 मिनट तक लेट हुईं. डीएमआरसी के मुताबिक अब इन रूट पर मेट्रो की सेवा सामान्य हो गई है.