scorecardresearch
 

दिल्ली में रेल हादसा Live, मालगाड़ी की 10 बोगियां पटरी से उतरीं, हैरान करने वाला है Video

मालगाड़ी में लोहे की शीट के रोल लोड किए गए थे. हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. रेलवे की टीमें मालगाड़ी बेपटरी हुए डिब्बों को सीधा करने में जुटी हैं. ट्रैक की मरम्मत भी जारी है. 

Advertisement
X
दिल्ली में जखीरा फ्लाईओवर के पास मालगाड़ी के 10 डिब्बे बेपटरी हो गए. (फोटो: आज तक)
दिल्ली में जखीरा फ्लाईओवर के पास मालगाड़ी के 10 डिब्बे बेपटरी हो गए. (फोटो: आज तक)

दिल्ली में जखीरा फ्लाईओवर के पास आज सुबह 11:52 बजे के करीब एक रेल हादसा हो गया. मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए. सूचना मिलने पर रेलवे और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया. मालगाड़ी में लोहे की शीट के रोल लोड किए गए थे. रेलवे की टीमें मालगाड़ी बेपटरी हुए डिब्बों को सीधा करने में जुटी हैं. ट्रैक की मरम्मत भी जारी है. 

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए एक बयान जारी किया. इसमें कहा गया, 'सराय रोहिल्ला रेलवे के पास एक मालगाड़ी के कम से कम 10 डिब्बे पटरी से उतर गए. यह घटना उत्तरी दिल्ली में जखीरा फ्लाईओवर के पास सुबह करीब 11:50 बजे पटेल नगर-दयाबस्ती सेक्शन पर हुई. ट्रैक पर मौजूद किसी व्यक्ति की संभावित मौत से इनकार नहीं किया जा सकता'. पुलिस ने कहा कि रेलवे और अग्निशमन अधिकारी फिलहाल बचाव अभियान चला रहे हैं. मालगाड़ी मुंबई से चंडीगढ़ जा रही थी. 

बता दें कि बीते एक साल के दौरान देश में कई रेल हादसे हो चुके हैं. पिछले साल 2 जून को ओडिशा के बालासोर जिले में अपनी फुल स्पीड पर दौड़ रही कोरोमंडल एक्सप्रेस बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन के पास मेन लाइन की जगह लूप लाइन में घुस गई और वहां खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई. इस भयानक हादसे में 296 लोगों की मौत हो गई थी और 1000 के करीब यात्री घायल हुए थे. यह हादसा सिग्नलिंग सिस्टम में गड़बड़ी के कारण हुआ था.

Advertisement

पिछले साल अक्टूबर में नई दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ एक्सप्रेस बिहार के बक्सर जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. ट्रेन के 24 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. गनीमत रही की इस हादसे में जानमाल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ. बक्सर जिला प्रशासन ने हादसे में 60 से 70 लोगों के घायल होने की पुष्टि की थी. वहीं 4 लोगों की मौत हुई थी. दिसंबर 2023 में हैदराबाद के पास नामपल्ली रेलवे स्टेशन पर चेन्नई-हैदराबाद चारमीनार एक्सप्रेस के तीन डब्बे पटरी से उतर गए थे. इस हादसे में 5 यात्री घायल हुए थे.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement