दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को एक मकान गिर गया. इस हादसे में विनय नाम के 32 साल के युवक की मौत हो गई है. उसकी 12 और 8 साल की दो बेटियां और 5 साल का एक लड़का है. हादसे के दौरान विनय के साथ मौजूद युवक आनंद चाय लेने गया था, जिससे उसकी जान बच गई है.
इमारत के मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियों राहत और बचाव के काम के लिए मौके पर पहुंच गई थीं. दमकल विभाग के अलावा स्थानीय पुलिस भी मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालने में मदद की.
एक घायल को पहुंचा गया अस्पताल
हादसे में 30 साल के नाथू को भी चोट आई है. वह उत्तर प्रदेश के बांदा का रहने वाला है. उसकी शादी हो चुकी है और कोई बच्चा नहीं है. घटना की सूचना मिलते ही एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस ने बताया कि कुछ लोगों को मलबे के नीचे से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
मौके पर जारी है राहत और बचाव कार्य
फिलहाल मौके पर बचाव कार्य चल रहा है. अभी कुछ भी कहना मुश्किल है कि मलबे में कितने लोग दबे हो सकते हैं. सभी टीमें अपना-अपना काम कर रही हैं. फिलहाल इस हादसे में एक शख्स की मौत हो चुकी है. वहीं, एक शख्स को घायल हालत में मलबे से निकाला गया है.