दिल्ली में बुधवार को चलती मेट्रो के सामने गिरने से एक महिला की जान पर बन आई है. दिल्ली मेट्रो के येलो लाइन के चांदनी चौक स्टेशन पर हुए इस हादसे के बाद अफरातफरी मच गई. महिला के घुटनों में गहरी चोट आई है.
घुटने में आई गहरी चोट, अस्पताल में भर्ती
जानकारी के मुताबिक चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर दोपहर 12 बजे के करीब 55 साल की एक महिला अचानकर प्लेटफॉर्म से गिरकर चलती मेट्रो के सामने आ गई. महिला के बांए घुटने में गहरी चोट आई है. इसके बाद मची अफरातफरी के बीच मेट्रो कर्मचारियों ने दूसरी सवारियों की मदद से घायल महिला को तुरंत अरुणा आसफ अस्पताल ले जाया गया.
A 55 year old lady allegedly jumped in front of train at Chandni Chowk metro station (Delhi) at 12 noon today, was rushed to the hospital.
— ANI (@ANI_news) March 30, 2016
हो सकती है खुदकुशी की कोशिश
हादसे के बाद थोड़ी देर के लिए मेट्रो परिचालन बंद कर दिया गया. लगभग आधे घंटे के बाद परिचालन फिर से सामान्य होने की खबर है. दूसरे सवारियों के मुताबिक महिला ने खुदकुशी की कोशिश की थी. क्योंकि मेट्रो के आने से पहले तक वह बेहद सामान्य दिख रही थी. कुछ लोगों के मुताबिक महिला जानबूझकर मेट्रो के सामने कूदी थीं.