ये खबर दिल्ली पुलिस की ज्यादती की है, जिसने एक शख्स की जान ले ली. मामला पांडव नगर इलाके का है, जहां पुलिस वालों की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है.
शुक्रवार देर शाम स्कूटी पर जा रहे अशोक नाम के एक शख्स को चैंकिग के लिए पुलिस ने रोका. स्कूटी में पीछे बैठा नौकर ने हेलमेट नहीं पहना था. इसी बात पर पुलिस वालों ने उनका चालान काट दिया. यहां तक तो ठीक, लेकिन आरोप है कि एक पुलिसवाले ने अशोक के सीने में मुक्का मार दिया. मुक्का लगने से अशोक जमीन पर गिर पड़ा.
इसके बाद पुलिस ने अशोक को अस्पताल पहुंचाने के बजाय ऑटो में बैठाकर घर भेज दिया. अशोक घर पहुंचा और परिवारवाले उसे अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक देर हो गई थी, उसकी रास्ते में ही मौत हो गई.
मामले ने तूल पकड लिया है और लोग मांग कर रहे है कि आरोपी पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. अशोक के परिवारवाले गुस्से में हैं लेकिन पुलिस चुप है.