साउथ ईस्ट दिल्ली के संगम विहार इलाके में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की गोली मारकर ह्त्या कर दी. फिलहाल पुलिस घटना के वक्त मौजूद तीसरे शख्स से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर किस बात को लेकर दोस्त ने ही दोस्त का क़त्ल कर दिया.
संजय को उसी के दोस्त प्रवीण ने गोली मार दी. संजय के परिवार वालों के मुताबिक आरोपी प्रवीण ने पहले तो संजय और शशीकांत को खाने पर बुलाया और फिर किसी बात पर कहासुनी होने पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गया. संजय की कनपटी के नजदीक से गोली मारी गई जिससे कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
संजय के भाई हरी किशन झा का कहना है कि वजह तो कुछ पता नहीं, लेकिन उसे इतनी नजदीक से कनपटी पर गोली मारी गई है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उसे अस्तपाल तक ले जाने का मौका भी नहीं मिला.
हालांकि परिवार वाले किसी पुरानी रंजिश से मना कर रहे हैं. परिवारवालों का कहना है कि यदि प्रवीण के साथ कोई झगड़ा या कहासुनी होती तो संजय उसके साथ क्यों जाता? फिलहाल पुलिस इस घटना के वक्त मौजूद तीसरे शख्स से लगातार पूछताछ कर रही है कि आखिर घटना के वक्त दोनों के बीच क्या हुआ था.
संजय के भतीजे करण ने बताया कि कोई दुश्मनी नहीं थी. खाने पर बुलाया था, यदि ऐसा कुछ होता तो वो जाते ही क्यों?