दिल्ली के गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक शख्स चलती ट्रेन के सामने कूद गया. यात्रियों के मुताबिक, बुधवार सुबह 11 बजे लोग गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आने का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर आई, एक यात्री ने उसके सामने छलांग लगा दी. हादसे में शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया.
स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और सीआईएसएफ के जवानों ने घायल शख्स को उठाया. चेक किया तो पाया कि उसकी सांसे चल रही हैं. फिर सभी ने मिलकर शख्स को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया.
वहीं, इस घटना के बाद 10 मिनट तक गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन का गेट बंद करना पड़ा. जिस से यात्रियों को परेशानी हुई. हालांकि, बाद में मेट्रो स्टेशन को खोल दिया गया. फिलहाल आत्महत्या की कोशिश करने वाले शख्स की पहचान नहीं हो पाई है.
इससे पहले 18 जनवरी को दिल्ली के मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन में 26 साल के युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी. वहीं, उससे पहले 17 जनवरी को गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन से भी मिलती जुलती घटना सामने आई थी. यहां 16 वर्षीय युवक ने मेट्रो के आगे छलांग लगाई थी. घायल युवक को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई.