scorecardresearch
 

बाइक चोरी करने में परिचितों ने मांगी मदद, इनकार करने पर युवक को मार दिया चाकू

दिल्ली में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. एक युवक को उसके ही तीन परिचितों ने बाइक चोरी में मदद नहीं करने पर चाकू मार दिया. पीड़ित युवक ने बताया कि बाइक चोरी में साथ नहीं देने पर उसे तीनों परिचित चाय की दुकान पर ले गए. वहां पर लूटपाट कर तीनों ने उसे चाकू मार दिया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

राजधानी दिल्ली में स्कूटर चोरी करने से इनकार करने पर दो लोगों ने एक शख्स को चाकू मारकर घायल कर दिया. घटना दिल्ली के बारा हिंदू राव इलाके की है. आजाद मार्केट में रहने वाले पीड़ित समीर ने पुलिस से शिकायत की है.

Advertisement

पीड़ित की शिकायत के मुताबिक सोमवार की सुबह करीब 7.20 बजे उसे पहले से जानने वाले तीन लोग उसके पास आए. पीड़ित ने बताया कि तीनों ने उसे स्कूटर चोरी करने में मदद करने के लिए कहा.

इसके बाद जब युवक ने मदद से इनकार किया तो उसके साथी उसे चाय की दुकान पर ले गए. चाय की दुकान पर आरोपियों ने युवक पर चाकू से कई बार हमला कर दिया. इस घटना को लेकर  पुलिस उपायुक्त (उत्तरी दिल्ली) सागर सिंह कलसी ने कहा कि पीड़ित ने चोरी में साथ देने से मना कर दिया था.

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद तीनों आरोपी ईशान, अमन और अनस उसे पुलिस चौकी से कुछ कदम दूर एक चाय की दुकान पर ले गए. वहां उसे धमकाने लगे. पुलिस के मुताबिक आरोपियों में से एक इशान ने अपनी जेब से चाकू निकाल लिया. इसके बाद तीनों ने समीर से 2,350 रुपये, आधार कार्ड, पैन कार्ड और मोबाइल फोन छीन लिया. इसके बाद आरोपियों ने उसे चाकू मार दिया.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक जब पीड़ित ने हमले के बाद शोर मचाया तो सभी आरोपी वहां से फरार हो गए. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 394 (डकैती करना और चोट पहुंचाना) और 34 (सामान्य इरादे) के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.


 

Advertisement
Advertisement