दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के साथ शनिवार को एक अनचाही घटना घटी. वह आर के पुरम में आयोजित महिला पंचायतों के कार्यक्रम में पहुंची थीं. जब वह मंच पर पहुंचीं तो सोचा, अपनी महत्वाकांक्षी अन्नश्री योजना पर वाहवाही लूट लें.
इसी उम्मीद से वह इस योजना का बखान करने लगीं. लेकिन उनसे एक भारी चूक हो गई. उन्होंने मंच से पूछ लिया, 'बताइए कितनी महिलाओं को इस योजना का फायदा मिला है' और जवाब देखकर सीएम साहिबा के होश उड़ गए. उनके सवाल के जवाब में एक भी हाथ खड़ा नहीं हुआ.
हालात संभालते हुए शीला ने मंच से कहा, 'यह तो बहुत कम संख्या है. आप आपने विधायक को पकड़िए. अन्नश्री योजना का कार्ड बनवाइये. इसका फायदा उठाइये. बहुत ही कम संख्या है ये तो.'
लेकिन सब कुछ यहीं खत्म नहीं हो गया. जैसे ही शीला का भाषण खत्म हुआ, कई महिलाएं मंच के करीब पहुंचकर योजना के बारे में अपनी शिकायतें उनसे करने लगीं. वह किसी तरह इन महिलाओं से बचकर निकलीं, लेकिन दिल्ली आजतक के कैमरे से न बच सकीं. जब हमने जनता का सवाल उनसे पूछा, तो बोलीं, 'आप लोग कभी कुछ अच्छा भी पूछेंगे?'