scorecardresearch
 

राखी बिरला ने लिया रात को दिल्‍ली की सड़कों और थानों का जायजा

पिछले साल 29 दिसंबर को ही वसंत विहार गैंगरेप की शिकार निर्भया उर्फ ज्‍योति की मौत की खबर आयी थी. निर्भया की पहली पुण्‍यतिथि पर दिल्‍ली की नई नवेली महिला एवं बाल विकास मंत्री राखी बिरला ने आज तक से उसी बस स्‍टैंड पर बैठकर बात की, जहां से ज्‍योति अपने एक दोस्‍त के साथ उस बस में चढ़ी थी जिसमें उसके साथ गैंगरेप हुआ था.

Advertisement
X
राखी बिरला
राखी बिरला

पिछले साल 29 दिसंबर को ही वसंत विहार गैंगरेप की शिकार निर्भया उर्फ ज्‍योति की मौत की खबर आयी थी. निर्भया की पहली पुण्‍यतिथि पर दिल्‍ली की नई नवेली महिला एवं बाल विकास मंत्री राखी बिरला ने आज तक से उसी बस स्‍टैंड पर बैठकर बात की, जहां से ज्‍योति अपने एक दोस्‍त के साथ उस बस में चढ़ी थी जिसमें उसके साथ गैंगरेप हुआ था.

Advertisement

वसंत विहार के उसी बस स्‍टैंड पर बैठकर दिल्ली सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री राखी बिरला ने कहा मैं यहां खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हूं. कुछ देर बाद डीटीसी की एक बस आयी तो राखी उस बस में चढ़ गई. उन्‍होंने बस का जायजा लिया और ड्राइवर से पूछताछ की, बस में कोई होमगार्ड मौजूद नहीं था. बस से उतरते ही इलाके की पुलिस को मंत्री के आने की सूचना मिली तो वे भागे-भागे चले आए.

राखी ने पुलिसवालों से पूछताछ की और डांट भी लगायी. बस स्‍टैंड पर राखी ने कई महिलाओं से भी बात की. वहां मौजूद एक महिला ने राखी से कहा कि वो दिल्ली में खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करती, लेकिन इस तरह कभी कोई मंत्री उनसे सड़क पर आकर नहीं मिली इसलिए अब कोई डर नहीं है.

Advertisement

राखी ने वसंत विहार पुलिस स्टेशन का भी दौरा किया. वहां मौजूद महिला पुलिसकर्मी ने राखी को नहीं पहचाना और अपने पुलिसिया तेवर दिखाने लगी, जिसके बाद राखी ने भी अपना गुस्‍सा दिखाया. इसके बाद आज तक की टीम राखी के साथ दिल्ली के वसंतकुंज इलाके में गई जहां के बारे में पुलिस की फाइल कहती है कि इस इलाके में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं और इसकी वजह है रोशनी नहीं होना. राखी ने इस मामले में कहा कि वे दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर से बात करेंगी.

इसके बाद राखी एम्‍स के बस स्‍टैंड पर पहुंची जहां उन्‍होंने कई ऑटो वालों से पूछताछ की. उन्‍होंने ऑटो वालों से पूछा कि वे लड़कियों को बिठाने से मना तो नहीं करते. इस पर ऑटो वालों ने जवाब दिया कि वे अब किसी को मना नहीं करते. इसके बाद आज तक की टीम राखी के साथ पहुंची दिल्‍ली के दिल कनॉट प्‍लेस में, जहां कुछ बच्‍चे आग ताप रहे थे. यहां राखी ने शपथ ली कि वे दिल्‍ली की महिलाओं और बच्‍चों के लिए जरूर बेहतर करेंगी. इसके बाद सिविल लाइन थाने में एक महिला की गुहार पर उन्‍होंने पुलिस को झाड़ लगाई.

Advertisement
Advertisement