राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिल्ली पुलिस के एक जवान ने रविवार को आत्महत्या कर ली. पुलिसकर्मी ने अपने घर के पास स्थित एक प्लॉट में खुदकुशी की. मृतक पुलिसकर्मी की पहचान कुलबीर सिंह के रूप में हुई है. वो दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थे. कुलबीर दिल्ली के कंझावला गांव के रहने वाले थे. हालांकि, कुलबीर सिंह ने किस वजह से आत्महत्या की, अभी तक पता नहीं चल पाया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि 34 वर्षीय दिल्ली पुलिस के सिपाही ने कंझावला इलाके में अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक कांस्टेबल की पहचान कंझावला के रहने वाले कुलबीर सिंह के रूप में हुई. कुलबीर सिंह दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) में कांस्टेबल (ड्राइवर) रूप में तैनात थे.
Delhi Police: Kulbeer, a personnel of Delhi Police committed suicide at his residence in Kanjhawala, today. Cause of suicide yet to be ascertained.
— ANI (@ANI) June 16, 2019
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, उन्हें रविवार सुबह करीब 11 बजे एक अस्पताल से घटना के संबंध में जानकारी मिली. उन्होंने कहा कि कुलबीर सिंह को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. प्रारंभिक जांच के दौरान यह पाया गया कि कुलबीर सिंह ने यहां लाल डोरा में एक प्लॉट में लगे टिन शेड में रस्सी से फांसी लगा ली. पुलिस ने कहा कि यह प्लॉट कुलबीर के घर से थोड़ा दूर है.
वहीं, मृतक कॉन्स्टबेल के पिता राजिंदर सिंह ने बताया कि उनका बेटा कुलबीर सिंह पिछले 15 दिनों से उदास था. कुलबीर सिंह अपने पीछे पत्नी और दो बच्चे छोड़ गए हैं. उनके बच्चों की उम्र 8 और 10 साल बताई गई है.