दिल्ली-एनसीआर समेत भारत के कई हिस्सों में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है. तेज बारिश और तूफान से कई इलाकों में लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
उत्तर प्रदेश के मथुरा में तेज तूफान के चलते दो लोगों की मौत हो गई, जबकि असम में तेज बारिश और तूफान की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 11 लोग जख्मी हो गए.
वहीं, पश्चिम दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बूंदा-बांदी और हरियाणा के रोहतक व झज्जर समेत अन्य इलाकों में तेज बारिश हुई. इसके अलावा भिवानी समेत कई हिस्सों में बारिश के साथ ओले भी पड़े.
बड़े अपडेट्स -
10:05 PM: तूफान से यूपी के इटावा में 4, मथुरा में 3 और आगरा में एक शख्स की मौत हो गई.
7:33 PM: बुधवार को असम में तेज तूफान और बारिश के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 11 लोग जख्मी हो गए.
Assam: At least one person killed, 11 injured in the thunderstorm which lashed several parts of Kokrajhar earlier today. pic.twitter.com/rx0RKupXuy
— ANI (@ANI) May 9, 2018
7:30 PM: उत्तर प्रदेश के मथुरा में तेज तूफान के चलते दो लोगों की मौत हो गई.
2 dead in Mathura after strong winds hit the region. #UttarPradesh
— ANI UP (@ANINewsUP) May 9, 2018
7:10 PM: उत्तर प्रदेश के आगरा में तेज तूफान शुरू.
Visuals of massive dust storm from Agra pic.twitter.com/8ZiQENEd8B
— ANI UP (@ANINewsUP) May 9, 2018
6:30 PM: राजस्थान के धौलपुर में फिर से आंधी आई है.
5:11 PM: मेघालय के शिलॉन्ग में तेज हवाएं और बारिश देखने को मिली है.
WATCH: Strong winds & heavy rainfall hit #Megahalaya's Shillong pic.twitter.com/Vr0jKlrREX
— ANI (@ANI) May 9, 2018
4:08 PM: पश्चिमी दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बूंदा-बांदी शुरू हो गई है.
3:50 PM: हरियाणा के झज्जर जिले मे हल्की हवाओं के साथ भारी बारिश शुरू हो गई है. कई इलाकों में ओले गिरने की भी खबरें हैं. वहीं, इस बारिश से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है, जिसके चलते लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है.
3:28 PM: भिवानी के कई इलाकों में तेज बारिश और ओले पड़े हैं.
Heavy rain and hailstorm lashed Haryana, visuals from Bhiwani. pic.twitter.com/FhTNMGYztE
— ANI (@ANI) May 9, 2018
3:26 PM: हरियाणा के रोहतक इलाके में बारिश शुरू भी हो गई है. रोहतक में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. कुछ इलाकों में ओला-वृष्टि भी हो रही है.
दरअसल दिल्ली एनसीआर में मंगलवार की रात धूल भरी आंधी चलने और बारिश की हल्की फुहारों के बाद आज सुबह भी आसमान पर बादल छाए रहे और फिर शाम तक बूंदा-बांदी हुई. बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे शहर में आर्द्रता का स्तर 55 प्रतिशत दर्ज किया गया.
सफदरजंग वेधशाला ने भी कई जगहों पर बारिश होने की जानकारी दी गई. इससे पहले मंगलवार को अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जबकि न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
मंगलवार को उत्तर भारत के कई हिस्सों में आंधी और गरज के साथ बारिश हुई थी. जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में कम से कम सौ मवेशियों की मौत हो गई थी. हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में पेड़ उखड़ गये तथा घरों की छतें उड़ गई थीं.
पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के कई भागों में जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. हिमाचल प्रदेश के शिमला और अन्य भागों में बारिश, ओलावृष्टि के साथ तेज आंधी आई तथा राज्य के ऊपरी इलाकों में हिमपात हुआ. राजस्थान में जोधपुर और बीकानेर संभागों में कई जगहों तथा जयपुर, अजमेर तथा कोटा के कुछ इलाकों में आंधी आई.