दिल्ली में हरियाली बढ़ाने के लिए एक अनोखा प्रयोग किया गया है. ये प्रयोग दिल्ली वालों के लिए मनोरंजन और पिकनिक स्पॉट भी साबित होगा. इसके लिए दिल्ली नगर निगम शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र के पार्क में कैक्टस गार्डन बना रहा है. दरअसल, इसके लिए वार्ड नंबर 198, आई.पी एक्सटेंशन के देशबंधु अपार्टमेंट के निकट स्थित पार्क में कैक्टस गार्डन बनाया जा रहा है. यह अपनी तरह का निगम का पहला और दिल्ली का दूसरा कैक्टस गार्डन है.
दिल्ली नगर निगम कैक्टस गार्डन का निर्माण भारत सरकार द्वारा संचालित अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत 50.48 लाख रुपये की लागत से कर रहा है. निगम द्वारा विकसित किए जा रहे कैक्टस गार्डन का क्षेत्रफल 1.45 एकड़ है. दिल्ली नगर निगम द्वारा कैक्टस गार्डन का निर्माण सितंबर 2024 तक पूरा कर लिया जायेगा.
दिल्ली नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे कैक्टस गार्डन में विभिन्न प्रकार के कैक्टस की 15 किस्में लगाई जा रही हैं. इन किस्मों में ग्राफ्टेड आर्डिनरी हेलियो कैक्टस के 550 पौधे, कलर्ड ग्राफ्टेड आर्डिनरी हेलियो कैक्टस के 200 पौधे, फेरलो कैक्टस के 20 पौधे, मेलो कैक्टस विद कैप के 50 पौधे,कैक्टस ऑन रूट के 500 पौधे जैसी कुल 15 किस्में लगाई जा रही हैं.
खास पॉलीहाउस में उगेगा दिल्ली का ग्रीन कवर
कैक्टस गार्डन में कैक्टस पौधों के लिए 10*10 मीटर का उच्च तकनीक पर आधारित पॉली हाउस बनाया जा रहा है. पॉली हाउस तापमान एवं जल नियंत्रण प्रणाली से सुसज्जित होगा. पार्क में बैठने के लिए 10 आरसीसी बैंचों की व्यवस्था भी की जाएगी. पार्क में हरियाली के लिए घास का लॉन विकसित किया जा रहा है एवं विभिन्न आकृतियों में पेड़ों को भी लगाया जा रहा है.