scorecardresearch
 

ससुर ने बहू से पैसे मांगे तो कर दी हत्या

राजधानी में मर्डर का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है. 6 अप्रैल को आमेर थाना क्षेत्र के चैनपुरा इलाके में त्रिपाल में एक बुजुर्ग की लाश मिली थी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

राजधानी में मर्डर का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है. 6 अप्रैल को आमेर थाना क्षेत्र के चैनपुरा इलाके में त्रिपाल में एक बुजुर्ग की लाश मिली थी.

Advertisement

करधनी निवासी जवाहरलाल शिवनानी को उसकी बहु प्रिया शिवनानी ने 5 अप्रैल को खाने पर बनीपार्क स्थित फ्लैट पर बुलाया और खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया. जवाहर लाल के बेहोश होने के बाद अपनी बेटी हर्षा, नाबालिग पुत्र और परिचित नजीर हुसैन के साथ मिलकर ससुर को मौत के घाट उतार दिया.

बाद शव को त्रिपाल में लपेट कर आमेर स्थित चैनपुरा में एक सुनसान जगह पर फैंक दिया. इसके बाद सभी बनीपार्क स्थित फ्लैट पर लौट आए. सुबह आमेर पुलिस को चैनपुरा में लाश मिलने की सूचना मिली और मृतक की पहचान जवाहरलाल शिवनानी के रूप में हुई.

पूछताछ में यह बात सामने आई कि मृतक का बेटा विमलेश शिवनानी दुबई में काम करता है और उसकी पत्नी अपने दो बच्चों के साथ बनीपार्क स्थित फ्लैट में रहती है. पुलिस के अनुसार बहू ससुर के बार-बार पैसे मांगने से नाराज थी. बहू ने अपने बेटे-बेटियों को बताया कि ससुर जादू टोना करता है और उस पर बुरी नजर रखता है. इसलिए सबने मिलकर जवाहरलाल को मौत के घाट उतारने की साजिश रच डाली.

Advertisement

वारदात के बाद जब पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की तो सभी अलग—अलग बयान देने लगे. जिसपर पुलिस को शक हुआ और जब सख्ती से पूछताछ की गई तो परिजनों ने हत्या करने की बात कबूली.

 

Advertisement
Advertisement