पति का कत्ल करने के आरोप में 23 वर्षीय एक महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कत्ल करने के बाद शव को दक्षिण पश्चिम दिल्ली के नजफगढ़ इलाके के एक नाले में फेंक दिया था.
मृतक की पहचान 25 वर्षीय अमन दास के तौर पर हुई है और वह एक सिविल इंजीनियर था. उसकी पत्नी चारू और उसके प्रेमी अनुराग ने तीन फरवरी को दक्षिण पश्चिम दिल्ली के द्वारका में स्थित उसी के घर पर उसका कत्ल कर दिया था.
अमन पश्चिम बंगाल से ताल्लुक रखता था और उसने 2011 में चारू से प्रेम विवाह किया था. वह 2013 से दिल्ली में रह रहा था. चारू का झुकाव अनुराग की तरफ होने की वजह से उनके वैवाहिक जीवन में परेशानियां होने लगी थीं.
वारदात को अंजाम देने के बाद चारू ने ही अपने पति की गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई थी. पूछताछ के दौरान चारू ने यह स्वीकार कर लिया कि उसने अनुराग की मदद से अपने पति अमन का कत्ल किया है.
- इनपुट भाषा