दक्षिणी दिल्ली में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन नाबालिग समेत कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक 8 मार्च 2023 को दोपहर करीब 1.30 बजे पुलिस को वार्ड नंबर 3 में झगड़े को लेकर पीसीआर कॉल मिली. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को हसीजा अपार्टमेंट, वार्ड नंबर 3, महरौली निवासी बृजेश कुमार (32) मृत मिला. पुलिस के मुताबिक मृतक उसराहा, डुमरी, खगड़िया बिहार का रहने वाला था और दिल्ली में किराए के मकान में रहता था. उसके सिर पर चोट के निशान मिले हैं.
मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि बृजेश का परिचित सिद्दार्थ पास की एक दुकान पर शैम्पू खरीदने गया था और वहां एक लड़के के साथ उसका कुछ विवाद हो गया था. सिद्दार्थ बृजेश के मकान पर वापस आ गया, लेकिन उक्त लड़का अपने कुछ साथियों के साथ वहां आया और बृजेश, सिद्दार्थ और शुभम नाम के युवक के मारपीट करने लगे. इस दौरान हमलावरों ने बृजेश को लोहे की रॉड से पीटा, जिससे उसके सिर में चोट आई.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बृजेश को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 नाबालिगों समेत पांच हमलावरों को गिरफ्तार किया है.