scorecardresearch
 

Aaj Tak Panchayat: 'सत्येंद्र जैन जेल में मसाज करवाते हैं?', सवाल पर मनीष सिसोदिया ने दी सफाई

Aaj Tak Panchayat: दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर आजतक ने सबसे बड़ी पंचायत बैठा दी है. इस पंचायत का आगाज दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से हुआ है. उनकी तरफ से दावा कर दिया गया है कि इस बार चुनाव में बीजेपी के 20 से कम वॉर्ड आने वाले हैं. उन्होंने सत्येंद्र जैन को लेकर चल रहे तमाम विवादों पर भी सफाई पेश की है.

Advertisement
X
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

Aaj Tak Panchayat: दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर आजतक ने सबसे बड़ी पंचायत बैठा दी है. इस पंचायत का आगाज दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से हुआ है. उनकी तरफ से दावा कर दिया गया है कि इस बार चुनाव में बीजेपी के 20 से कम वॉर्ड आने वाले हैं. उन्होंने सत्येंद्र जैन को लेकर चल रहे तमाम विवादों पर भी सफाई पेश की है.

Advertisement

सत्येंद्र जैन पर सिसोदिया ने दी सफाई

इस समय बीजेपी की तरफ से सत्येंद्र जैन के जेल में मसाज वाले वीडियो को बड़ा मुद्दा बनाया जा रहा है. अब इस विवाद पर मनीष सिसोदिया ने कहा है कि मैंने कहा था कि जेल में जो कैदी बंद हैं वो 20-25 के करीब हैं. अगर किसी को फिजियोथेरेपी की जरूरत है....तो या तो जेल प्रशासन उसका इंतजाम करे...अब अगर कोई किसी की मदद कर रहा है तो आप इसे बड़ा मुद्दा बना रहे हैं....ऐसा किसी कैदी के लिए संभव नहीं होता है. बीजेपी वाले तो रोज कोई वीडियो लेकर आ रहे हैं. 90 प्रतिशत काम तो जेल में कैदी ही करते हैं. खाने से लेकर साफ-सफाई तक का काम उन्हीं से करवाया जाता है. अब कौन आदमी किस चीज का आरोपी है, उससे ये तय नहीं होता कि वो क्या काम करेगा. ऐसे काम नहीं होता है. आप वीडियो देख लीजिए, सभी कैदी कुछ ना कुछ काम कर रहे हैं.

Advertisement

बाहर से खाना मिलने वाले विवाद पर क्या बोला?

वैसे सत्येंद्र जैन पर आरोप तो ये भी लग रहा है कि उन्हें बाहर से खाना मिल रहा है. जेल में उन्हें वो सुविधाएं दी जा रही हैं जो दूसरे कैदियों को नहीं मिलती हैं. इस आरोप पर सिसोदिया ने जोर देकर कहा है कि जेल में काम सिर्फ जेल मैन्युल के हिसाब से ही होता है. इस बारे में वे बताते हैं कि जेल मैन्युल के हिसाब से आरोपी को जो अधिकार मिलते हैं, उससे ज्यादा कोई खाना सत्येंद्र जैन को नहीं मिल रहा है. जेल की कैंटीन है, वे वहां से सैलेड वगेरा खरीद सकते हैं. उन्होंने तो साढ़े पांच महीने से खाना नहीं खाया है, क्या वे सलाद भी नहीं खाएंगे. अब जब उन्हें जमानत मिलने वाली होती है, ये लोग वकील बदलने की बात करने लगते हैं. आप क्या चाहते हैं कि सत्येंद्र जैन पर कोड़े बरसाए जाएं...क्या उम्मीद करते हैं आप. बीमारी का ऐसे मजाक बनाना तो ठीक नहीं है. सत्येंद्र जैन तो मोहल्ला क्लीनिक शुरू करने वाला शख्स है, उसे बस बदनाम करने की कोशिश हो रही है. 

मनीष सिसोदिया सिर्फ यहीं पर नहीं रुके. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को निशाने पर लेते हुए कह दिया कि जब वे जेल में थे, तब उन्हें डीलक्स सुविधाएं दी जा रही थीं. वे काफी आराम से वहां पर रह रहे थे.

Advertisement

बीजेपी के खिलाफ क्या रणनीति?

वैसे दिल्ली में क्योंकि एमसीडी चुनाव में बीजेपी की तरफ से पूरी चुनावी मशीनरी उतार दी गई है, कई केंद्रीय मंत्री भी प्रचार कर रहे हैं, सवाल उठ रहा है कि आम आदमी पार्टी कैसे मैच करेगी, उनकी तरफ से किस रणनीति पर काम किया जाएगा? इस बार मनीष सिसोदिया कहते हैं कि बीजेपी ने 15 साल में कोई काम नहीं किया, अब सारे बड़े नेता उतार रहे हैं. एमसीडी के चुनाव में केंद्रीय नेतृत्व का जाना दिखाता है कि बीजेपी चुनाव में खुद को कहा देख रही है. उन्हें समझ आ गया है कि चुनाव हाथ से निकल गया है. बीजेपी के लिए तो हर काम छोटा है. अगर कूड़ा साफ कर लेते तो लोगों का भला हो जाता. आवारा पशुओं को मैनेज कर लेते तो आज इतनी मेहतन नहीं करनी पड़ती. अरविंद केजरीवाल को देख लीजिए, 7 साल में उन्होंने कितना काम कर लिया है, उनका तो काम बोलता है.

एमसीडी में सबसे बड़े मुद्दे पर सिसोदिया ने कहा है कि यहां पर जनता की सिर्फ एक मांग है कि कूड़े का पहाड़ खत्म किया जाए. इस बार चुनाव में भी यही हमारा लक्ष्य है. इस पहाड़ को समाप्त करने की दिशा में काम किया जाएगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि अब दिल्ली में भी केजरीवाल और पार्षद भी केजरीवाल.

Advertisement

 

 

 

 

Delhi Politics: मनीष सिसोदिया का बीजेपी पर बड़ा आरोप

Advertisement
Advertisement