scorecardresearch
 

'आज तक' के रिपोर्टर रजत सिंह का सड़क हादसे में निधन

'आज तक' के युवा रिपोर्टर रजत सिंह का 25 अक्टूबर को निधन हो गया. रजत एक सड़क हादसे के बाद से ही एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती थे और जिंदगी-मौत से जूझ रहे थे.

Advertisement
X
'आज तक' के रिपोर्टर रजत सिंह
'आज तक' के रिपोर्टर रजत सिंह

Advertisement

'आज तक' के युवा रिपोर्टर रजत सिंह का 25 अक्टूबर को निधन हो गया. रजत एक सड़क हादसे के बाद से ही एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती थे और जिंदगी-मौत से जूझ रहे थे.

रजत दिल्ली के एक तेज-तर्रार रिपोर्टर थे, जिन्हें रिपोर्टिंग के लिए कई अवॉर्ड्स से नवाजा जा चुका था. पिछले साल ही मुंबई प्रेस क्लब का प्रतिष्ठित रेड इंक अवॉर्ड भी मिला था. पत्रकारिता की दुनिया में रजत की मौत एक हादसा भी है और सदमा भी है.

रजत ने अपनी आखिरी रिपोर्टिंग मौत से 24 घंटे पहले की थी. जनवरी में रजत की शादी होने वाली थी. उनका जन्म साल 1986 में हुआ था.

Advertisement
Advertisement