scorecardresearch
 

आजतक के ऑपरेशन एडमिशन का असर, पुलिस ने 3 दलालों सहित सरगना नीरज को दबोचा

आजतक के ऑपरेशन एडमिशन का जबरदस्त असर हुआ है. दिल्ली पुलिस की ओर से पूर्वी दिल्ली में अभियान चलाया जा रहा है. एसडीएम की छापेमारी में तीन दलाल पकड़े गए हैं. पुलिस ने इस मामले में वांछित आरोपी सरगना नीरज को पकड़ा है.

Advertisement
X
Operation Admission
Operation Admission

आजतक के ऑपरेशन एडमिशन का जबरदस्त असर हुआ है. दिल्ली पुलिस की ओर से पूर्वी दिल्ली में अभियान चलाया जा रहा है. एसडीएम की छापेमारी में तीन दलाल पकड़े गए हैं. पुलिस ने इस मामले में वांछित आरोपी सरगना नीरज को पकड़ा है. साथ ही तीन दलालों को भी पुलिस ने पकड़ा है.

Advertisement

आपको बता दें कि आजतक ने मंगलवार को दिल्ली के स्कूलों में बड़े बड़े अमीरों के बच्चों को गरीबों के कोटे से एडमिशन कराए जाने का भंडाफोड़ किया था. आजतक की खबर का जबरदस्त असर हुआ है. पूरे मामले के सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने एडमिशन रैकेट चलाने वाले सरगना नीरज को गिरफ्तार किया है.

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि पूरे मामले में गहराई से जांच करेंगे. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि इसके पीछे एक बड़ा रैकेट है और उसके तह तक जाकर दिल्ली सरकार जांच करेगी.

Advertisement
Advertisement