पाकिस्तान से भारत आई हिंदू लड़की मधु का अब पढ़ लिख कर कुछ बनने का सपना पूरा हो सकेगा. दो साल से दिल्ली में रह रही मधु को स्कूल में दाखिला नहीं मिल पा रहा था. 'आज तक' ने मधु की व्यथा को हाईलाइट किया तो उसकी दिक्कत दूर होने में अधिक देर नहीं लगी. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मधु को संजय कॉलोनी, भाटी माइन्स के सरकारी स्कूल में दाखिला देने का आदेश दिया है. सुषमा स्वराज ने इसके लिए मनीष सिसोदिया को ट्वीट कर धन्यवाद दिया.
सिसोदिया ने मानवीय आधार पर मधु को दाखिला देने के लिए कहा है क्योंकि उसके पास ट्रांसफर सर्टिफिकेट या बर्थ सर्टिफिकेट नहीं है. सिसोदिया ने स्कूल को भेजी चिट्ठी में कहा है, 'वो पढ़ना चाहती है और मानवीय आधार पर मेरा मानना है कि हमें एक कदम आगे जाकर उसकी स्कूल में पढ़ाई की इच्छा को पूरा करना चाहिए.' सिसोदिया ने स्कूल को मधु के लिए दाखिले के नियम-कानून में लचीला रवैया अपनाने के लिए कहा है. सिसोदिया ने साथ ही मधु को आवश्यक किताबें, यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने के साथ और जो सुविधाएं भी हो सकती हैं, उपलब्ध कराने के लिए कहा है.
'बेटी तुम्हारे एडमिशन की जिम्मेदारी हमारी'
गौरतलब है कि शुक्रवार को सबसे पहले 'आज तक' ने मधु की खबर दिखाई. पाकिस्तान से आई मधु ने अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर अपनी परेशानी बयान की. खबर दिखाए जाने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को मधु से मुलाकात की और कहा, 'बेटी अब तुम्हारे एडमिशन की जिम्मेदारी हमारी है.'
Thank you @msisodia ji for this kind gesture. pic.twitter.com/gk0LrLfvFF
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) September 12, 2016