दिल्ली पुलिस ने सिपाही जयदेव मलिक को सस्पेंड कर गिरफ्तार कर लिया है. सिपाही के खिलाफ सार्वजिनक जगहों पर अश्लील हरकत और पोस्को के तहत मामला दर्ज किया गया है. दिल्ली आजतक ने शानिवार को सिपाही जयदेव मलिक की अश्लील हरकत वाला वीडियो दिखाया था, जिसके बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आई.
पिछले दो महीने से ये महाशय, हर रोज पूरी शिद्दत से तौलिये के साथ नंगा खेल खेल रहे थे. पूरा मोहल्ला इनकी इस बेशर्मी से शर्मशार था. लेकिन शनिवार को दिल्ली आजतक ने जैसे ही इस पुलिस वाले की बेशर्म हरकत का खुलासा किया तो दिल्ली पुलिस फौरन हरकत में आ गई. सिपाही जयदेव मलिक को नौकरी से सस्पेंड करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया. सिपाही के खिलाफ सार्वजिनक जगहों पर अश्लील हरकत के अलावा हाल ही में बनाये नये कानून पोस्को के तहत मामला दर्ज किया है.
दिल्ली आजतक ने शानिवार को सिपाही जयदेव मलिक की अश्लील हरकत वाला वीडियो दिखाया था. दरअसल मालिक की इस शर्मनाक हरकत से परेशान होकर उसके पड़ोसी ने अपने घर के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा लिया था. कैमरे का एंगल खास वहां रखा था जहां हर सुबह सिपाही ये नंगा खेल खेलता था.
पूरा मोहल्ला परेशान था, पड़ोसियों ने पुलिस से कई बार शिकायत की. लेकिन दिल्ली पुलिस कि आदत है अपनों को माफ करने की. लिहाज़ा आजतक ने पड़ोसियों की मदद करने का फैसाला किया और आजतक की खबर रंग लाई और फिलहाल जयदेव की हरकतों से उसके पड़ोसियों को राहत मिल गई है.