scorecardresearch
 

बीजेपी पर AAP का हमला, 'सरकार न बना पाने की बेचैनी में दिलीप पांडे को गिरफ्तार करवाया'

भड़काऊ पोस्टर मामले में आम आदमी पार्टी ने शनिवार कोे प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. आप ने यह दावा किया कि उसके नेता दिलीप पांडे को बीजेपी की साजिश के तहत गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X
दिलीप पांडे के समर्थन में आई AAP
दिलीप पांडे के समर्थन में आई AAP

भड़काऊ पोस्टर मामले में आम आदमी पार्टी ने शनिवार कोे प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. आप ने यह दावा किया कि उसके नेता दिलीप पांडे को बीजेपी की साजिश के तहत गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया है.

AAP ने यह भी दावा किया कि उसने बीजेपी के दिल्ली में सरकार बनाने के प्लान की पोल खोल कर रख दी है जिससे बीजेपी बौखलाई हुई है. बीजेपी के नेता हर-दूसरे दिन सरकार बनाने के लिए बेतुके बयान दे रहे हैं. बीजेपी सरकार बनाने का अपना फॉर्मूला बताए.

Advertisement

पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, 'पोस्टर को लेकर पुलिस के आरोप सरासर गलत हैं. कांग्रेस के तीन मुस्लिम विधायक पैसा लेकर बीजेपी को समर्थन दे रहे हैं और इसके खिलाफ वो पोस्टर थे. पोस्टर पर लिखा था 20-20 करोड़ रुपये लेकर बीजेपी का समर्थन दे रहे हैं ये विधायक. पुलिस को पोस्टर भड़काऊ और शांति भड़काने वाला लगा. AAP का इन पोस्टरों से कुछ लेना-देना नहीं है. एक शख्स ने पुलिस को खुद आकर बताया है कि पोस्टर उसने लगाए तो दिलीप पांडे को क्यों गिरफ्तार किया गया.'

सिसोदिया ने कहा, 'बीजेपी सरकार बनाने को लेकर बेचैन है. बीजेपी के इशारे पर AAP के लोगों को परेशान किया जा रहा है. इस घटना को आतंकवादियों की घटना कहना गलत है. अमन अब्दुल्ला ने स्वीकार किया था कि इसके पीछे उनका हाथ है लेकिन पुलिस ने उनकी जगह दिलीप पांडे को गिरफ्तार किया.'

Advertisement

'दिल्ली को गुजरात बना रही है बीजेपी'
वहीं AAP नेता संजय सिंह ने कहा, 'बीजेपी दिल्ली को गुजरात जैसा बना रही है. गुजरात में फर्जी मुठभेड़ होते थे कुछ ऐसा ही दिल्ली में करने की कोशिश हो रही है. बीजेपी नफरत की राजनीति फैलाती है. हम चुप नहीं बैठेंगे, सड़क पर उतरेंगे. बीजेपी अपनी हरकतों से बाज आ जाए वरना उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. बिधूड़ी बताएं कौन-कौन विधायक उनके साथ आ रहे हैं.'

आपको बता दें कि भड़काऊ पोस्टर लगाने के मामले दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता दिलीप पांडे समेत तीन नेताओं को शुक्रवार रात गिरफ्तार किया था. तीनों नेताओं के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए और 295 ए के अलावा डिफेसमेंट ऑफ पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. तीनों को देर रात न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में लाया गया. तीनों नेताओं को आज दोपहर बाद दिल्ली की साकेत कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement