डीडीसीए मामले में चेतन चौहान की ओर से पलटवार किए जाने के बाद अब आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर हमला बोला है. AAP नेताओं ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एक और चिट्ठी जारी की है जिसमें DDCA की आंतरिक रिपोर्ट का जिक्र है.
AAP नेताओं ने कहा, 'चेतन चौहान की रिपोर्ट में लिखा है कि DDCA ने सिंडिकेट बैंक क्लब को निजी क्लब में बदलने के लिए काम किया और इसमें काफी अनियमितता बरती गई है. बैंक खता भी फर्जी बनाया गया और उसमें पैसा जमा कराया गया.'
जेटली की चिट्ठी पर फिर दागा सवाल
वित्त मंत्री की ओर से चिट्ठी लिखे जाने पर सवाल उठाते हुए AAP नेताओं ने कहा कि जेटली के पास चेतन चौहान की रिपोर्ट करीब एक साल पहले से मौजूद थी, इसके बावजूद उन्होंने चिट्ठी लिखी. AAP ने आरोप लगाया कि जेटली ने सिंडिकेट बैंक क्लब के घपले को बंद करने के लिए चिट्ठी लिखी गयी थी.
'DDCA की रिपोर्ट में 84 मामलों का जिक्र'
AAP नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक और नई चिट्ठी जारी की जिसमें DDCA की आंतरिक रिपोर्ट का जिक्र है. उन्होंने कहा, 'हम आपके सामने DDCA की इंक्वायरी कमेटी की 5 अगस्त 2010 की रिपोर्ट दे रहे हैं. यह रिपोर्ट चेतन चौहान के नेतृत्व में आई थी. जिसमें DDCA के अधिकारियों के नाम थे और करीब 84 ऐसे मामलों का जिक्र था जिनमें घपलेबाजी हुई.'
प्रेस कॉन्फ्रेंस में AAP ने अरुण जेटली से एक बार फिर पांच सवाल किए हैं. साथ ही यह भी कहा कि सिंडिकेट बैंक की ओर से ऐसी कोई आधिकारिक चिट्ठी नहीं लिखी गई जिसमें कहा गया हो कि क्लब तो निजी क्लब बना दिया जाए.
विराट कोहली के मामले में भी घेरा
AAP नेताओं ने एक अखबार में 12 दिसंबर को छपे विराट कोहली के उस इंटरव्यू का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा है कि अंडर-14 खेलने के समय उनके पिता से DDCA के अधिकारी ने डिमांड पूरी करने को कहा था. जब उनके पिता ने डिमांड पूरी नहीं की तो उनको अंडर-14 टीम से बाहर कर दिया गया.
जेटली से पूछा ये सवाल
आम आदमी पार्टी ने कहा, 'DDCA में घोटाले के आरोपों की जांच के लिए जेटली ने ही कमेटी बनाई थी और कमेटी को चेतन चौहान हेड कर रहे थे. इस कमेटी में कुल 3 लोग थे. 5 अगस्त 2010 को डीडीसीए के सिंडिकेट बैंक घोटाले की रिपोर्ट आ गई थी. इस बात की जानकारी होने के बावजूद जेटली ने कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर क्यों अपने लोगों और भ्रष्ट लोगों को बचाने की कोशिश की?'
AAP ने पहले भी लगाया है ये आरोप
इसके पहले बुधवार को भी AAP ने आरोप लगाया था कि अरुण जेटली को भ्रष्टाचार के बारे में पूरी जानकारी थी. AAP नेता आशुतोष ने कहा, 'डीडीसीए के अध्यक्ष रह चुके जेटली को वहां हो रहे भ्रष्टाचार के बारे में जानकारी थी और वो इसे प्रभावित करना चाहते थे.' AAP का आरोप है कि उन्होंने केस को बंद कराने के लिए दिल्ली के तत्कालीन पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखी थी.
AAP नेता ने एक चिट्ठी दिखाते हुए दावा किया है कि वो जेटली ने लिखी थी. आशुतोष ने कहा कि पहली चिट्ठी 27 अक्टूबर 2011 को लिखी गई थी जबकि दूसरी चिट्ठी 5 मई 2012 को लिखी गई.