दिल्ली के चांदनी चौक टाउन हॉल में सोमवार को कार्यक्रम के दौरान हुए हंगामे को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पार्षद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस मामले को लेकर AAP के पार्षद और विधायक बुधवार को सिविक सेंटर में मेयर के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.
इस मामले को लेकर राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने दिल्ली पुलिस पर भी सवाल खड़े किए हैं. उनका आरोप है कि पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है और उनके पार्षद के साथ मारपीट के बाद एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है. गुप्ता ने आरोप लगाया कि बीजेपी पार्षदों ने आम आदमी पार्टी के पार्षद विकास गोयल को मेयर के सामने पीटा. सोची समझी रणनीति के तहत बीजेपी पार्षद मारपीट कर रहे हैं. ऐसा लगता है कि दिल्ली के अंदर व्यापार तबाह करने वाली केंद्र की बीजेपी सरकार हड़बड़ा गई है.
सोमवार को हंगामे के दौरान मौजूद उत्तरी दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी के नेता अनिल लाकड़ा ने बीजेपी पर विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाया. अनिल लाकड़ा ने कहा कि बीजेपी के पार्षद हिंसा पर उतारू हैं. बुधवार को इस मारपीट के विरोध में मेयर के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे. एमसीडी की सदन की कार्यवाही में आम आदमी पार्टी तब हिस्सा लेगी, जब मेयर मारपीट करने वाले बीजेपी पार्षद के खिलाफ कर्रवाई करेंगे.
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी नेताओं ने बीजेपी पार्षद पर अपने पार्षद विकास गोयल के साथ मारपीट का आरोप लगाया है. हंगामे के बारे में बताते हुए आम आदमी पार्टी के पार्षद विकास गोयल ने कहा, 'टाउन हॉल में कार्यवाही के दौरान बीजेपी के पार्षदों ने AAP पार्षदों को टोकना शुरू कर दिया था. इसके बाद मेरे साथ मारपीट हुई. पूर्वनियोजित तरीके से हिंसा को अंजाम दिया गया, लेकिन मेयर ने बीजेपी के सांसदों को रोकने की कोशिश नहीं की.'
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस पर पूरे मामले में अब तक एफआईआर दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया है. साथ ही AAP विधायक राजेश गुप्ता ने आरोप लगाया कि बीजेपी अब बनिया समाज को टारगेट कर रही है और मारपीट करने वाले बीजेपी पार्षदों का बचाव कर रही है.