दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत हंगामे से हुई. एमसीडी में कथित 2500 करोड़ रुपये किराया माफी मामले में आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सीबीआई जांच की मांग की. विधानसभा में शुक्रवार को इस मांग से जुड़ी बड़ी भी होर्डिंग लगाई गई. आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सत्र के दौरान बीजेपी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.
एमसीडी किराया माफी मामले पर चर्चा में अपनी बात रखते हुए सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी को घेरा. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एमसीडी हमारी बेटी जैसी, जिसे हमने बीजेपी को दिया और लेकिन आज बीजेपी लालची सास बन गई है.
बहरहाल, दिल्ली में एमसीडी में फंड को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी में खींचतान चल रही है. जहां आम आदमी पार्टी एमसीडी में 2500 करोड़ रुपये के हेरफेर का आरोप लगा रही है वहीं बीजेपी एमसीडी के 13000 करोड़ रुपये का फंड मांग रही है. इस फंड की मांग को लेकर बीजेपी ने दिल्ली में मुहिम छेड़ रखी है.
इसी क्रम में आम आदमी पार्टी की सरकार ने एमसीडी में इस कथित घपले को लेकर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. दूसरे दिन जब सत्र की शुरुआत हुई तो एमसीडी किराया माफी मामले पर आम आदमी पार्टी के विधायक सीबीआई जांच की मांग करत रहे.
Delhi: Aam Aadmi Party MLAs display placards & banner alleging BJP of a Rs 2,500 crores scam, on the second day of the special Delhi Assembly session pic.twitter.com/VEBev72Giu
— ANI (@ANI) December 18, 2020
सौरभ भारद्वाज ने कहा, "पिछले कई दिनों से बीजेपी के पार्षद मुख्यमंत्री के घर के बाहर धरने पर बैठे हैं. दिल्ली की मजबूरी है कि उन्होंने अपनी बेटी MCD, लालची सास (बीजेपी) को दे दी. ये वो लालची सास है जिसने पहले स्कूटर मांगी, फिर बुलेट मांगी, फिर गाड़ी मांगने लगी. फिर मर्सडीज मांगने लगे. इन्होंने सोचा मर्सडीज़ के बारे में चिठ्ठी सारे रिश्ते दरों को दे देते हैं, वरना नहीं मानेंगे.'
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली वाले कह रहे हैं कि हमारी बेटी हमें वापस दे दो. हमें नहीं ब्याहनी तुम्हारे यहां. अब लालची सास ने कहा कि इनको बदनाम करेंगे. पूरी दिल्ली में 13 हजार करोड़ के बैनर लगा दिए. ये आंकड़ा कहां से आया किसी को नहीं पता."
सौरभ भारद्वाज ने एमसीडी किराया माफी मामले की सीबीआई जांच की मांग का प्रस्ताव सदन में पेश किया. सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि एक लाख बिल्डिंग अगर दिल्ली में बनती है और एक से ये 10 लाख भी लेते हैं, तो बीते 14 साल में इन्होंने 14 हजार करोड़ का घोटाला किया है. हम तो घोटाले में भी कन्सेशन करके ढाई हजार करोड़ ही मांग रहे हैं.
देखें: आजतक LIVE TV
AAP विधायक रोहित मेहरौलिया ने कहा कि केजरीवाल सरकार पूर्व की सरकारों से 3-4 गुना ज्यादा फंड दे रही है. 2013-14 के कांग्रेस शासन में पूर्वी दिल्ली को 287 करोड़ दिए गए. उसके बाद बीजेपी के शासन में 396 करोड़ दिए गए थे. लेकिन 2015 में केजरीवाल सरकार में 702 करोड़ दिए गए और अगले सालों में 948 करोड़, 723 करोड़ और 590 करोड़ दिए गए. इसके अलावा, सत्ता में आते ही केजरीवाल सरकार ने 237 करोड़ का कर्ज पूर्वी दिल्ली निगम को दिया. लेकिन फिर भी ये सैलरी नहीं दे पा रहे, खासकर इनकी मानसिकता दलित विरोधी है. 28 अक्टूबर को जब सफाई कर्मचारियों का समर्थन करने हम पहुंचे तो खासकर वाल्मीकि समाज के विधायकों को परेशान किया गया.
वहीं, आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडेय ने कहा कि जब भ्रष्टाचार से भी पेट नहीं भरा तो 11 नए नए टैक्स एमसीडी ने लाद दिए. सीएम आवास के सामने मेयर भण्डारानुमा धरना कर रहे हैं और घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. इन्हें पैसा चाहिए लेकिन ऑडिट नहीं कराएंगे.
इससे पहले, आम आदमी पार्टी के विधायकों ने विशेष सत्र की कार्यवाही के दौरान विधानसभा अध्यक्ष के सामने प्रदर्शन किया. इसकी वजह से विधानसभा की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा. बाद में इन विधायकों ने विधानसभा के बाहर नए कृषि कानूनों की प्रतियां जला अपना विरोध दर्ज कराया.
आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र गोयल, सोमनाथ भारती ने विधानसभा में ही कृषि कानूनों की कॉपी फाड़ दी. इसके अलावा बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानूनों को गलत तरीके से पास करने के विरोध में विधायकों ने नारे भी लगाए.