scorecardresearch
 

MCD चुनाव: दिल्ली BJP अध्यक्ष के वार्ड में झाडू लगाने पहुंचे आप के कैबिनेट मंत्री राजकुमार आनंद

दिल्ली नगर निगम चुनाव का ऐलान होते ही राजधानी में अजब-गजब वाक्ये सामने आने लगे हैं. चुनाव की खींचतान के बीच भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच अलग तरह का सियासी दंगल देखने को मिल रहा है. इसी बीच गुरुवार को कैबिनेट मंत्री राजकुमार आनंद ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के वार्ड में झाड़ू लगाकर सफाई अभियान चलाया है.

Advertisement
X
झाडू लगाने पहुंचे केजरीवाल के मंत्री
झाडू लगाने पहुंचे केजरीवाल के मंत्री

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव में  भारतीय जनता पार्टी को टारगेट करने की नई रणनीति बनाई है. एमसीडी चुनाव प्रचार में केजरीवाल सरकार के मंत्रियों की फौज उतर आई है. गुरुवार को कैबिनेट मंत्री राजकुमार आनंद ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के वार्ड में झाड़ू लगाकर सफाई अभियान चलाया.

Advertisement

राजकुमार आनंद ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 15 सालों से एमसीडी में रहने के बावजूद जगह-जगह कूड़े का अंबार है. गंदगी बीजेपी की असफलता का सबूत है. कूड़े का कुशल निदान तो दूर की बात है, घरों और गलियों से तक कूड़ा नहीं उठाया जाता है.

भाजपा पर घरों और गलियों से कूड़ा नहीं हटाने का आरोप 

उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 15 सालों से एमसीडी में भाजपा का शासन है. दिल्ली में इतने वक्त की सत्ता के बावजूद भाजपा दिल्ली को साफ रखने में विफल रही है. हैरत की बात है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पलेट नगर वार्ड से पार्षद रह चुके हैं. घरों और गलियों से तक कूड़ा नहीं उठाया जाता है. कुछ जगहों पर उठाया भी जाता है, तो वहां लोगों को पैसे देने को मजबूर हैं.

Advertisement

झाड़ू लगाने की वजह पूछे जाने पर मंत्री राज कुमार आनंद ने कहा, "भाजपा को थोड़ी भी शर्म नहीं है. मजबूरन हमें झाड़ू अपने हाथ में लेनी पड़ी. शायद इसी से भाजपा वालों को थोड़ी शर्म आ जाए. 

250 वार्ड में पार्टी दफ्तर का उद्घाटन 

आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को एमसीडी चुनाव के लिए सभी 250 वार्ड में पार्टी दफ्तरों का उद्घाटन किया है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने पदयात्रा की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत 'आप' के स्टार कैंपेनर और सभी उम्मीदवार हर बूथ पर जाकर जनसंवाद कर रहे हैं. 

15 दिनों में 100 से अधिक मीटिंग करने की रणनीति
आम आदमी पार्टी की ट्रेड विंग ने अगले 15 दिनों में दिल्ली के बाजारों में 100 से अधिक मीटिंग करने की रणनीति बनाई है. 'आप' ट्रेड विंग के संयोजक बृजेश गोयल ने बताया, "ये छोटी-छोटी मीटिंग होंगी. इसमें अधिक से अधिक व्यापारियों से संवाद करने का प्रयास होगा. प्रत्येक मार्केट में 2 से 5 मीटिंग होंगी."

व्यापारियों के लिए अलग से घोषणा पत्र जारी करेगी AAP
AAP नेता बृजेश गोयल ने बताया, "व्यापारियों के लिए पार्टी ट्रेड विंग अलग से घोषणा पत्र जारी करेगी. ये कारोबारियों से बातचीत के आधार पर तैयार किया जाएगा. 'आप' ने 30 से ज्यादा व्यापारियों को टिकट दिया है. इस बार निगम चुनाव में महिलाओं की भी 50 प्रतिशत भागीदारी है. महिला व्यापारियों के भी अपने मुद्दे हैं.‌ इनमें बुटीक संचालक, ब्यूटी पार्लर एवं सैलून ऑपरेटर, ई-कॉमर्स, फैशन डिजाइनर, कॉस्मेटिक्स, जूलरी जैसे सेक्टर शामिल हैं."

Advertisement
Advertisement