scorecardresearch
 

अपने ही उम्मीदवार को नहीं पहचान पाई AAP, ट्वीट किया गलत फोटो

दरअसल, पहले नारायण दास गुप्ता की जगह उनके बेटे नवीन गुप्ता का नाम चर्चा का विषय बना हुआ था. आम आदमी पार्टी ने भी जब अपने ट्विटर हैंडल पर तीनों उम्मीदवारों की प्रोफाइल ट्वीट की, तो उन्होंने नारायण दास गुप्ता का नाम तो दिया लेकिन फोटो नवीन गुप्ता की ही लगाई.

Advertisement
X
पिता-पुत्र के बीच कन्फ्यूज़ हुई AAP
पिता-पुत्र के बीच कन्फ्यूज़ हुई AAP

Advertisement

आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा के लिए तीन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया गया है. इसके साथ ही तमाम अटकलों पर रोक लग गई है. संजय सिंह, सुशील गुप्ता और नारायण दास गुप्ता का नाम राज्यसभा फाइनल हुआ है. नाम के ऐलान के कुछ देर बाद भी कंफ्यूज़न लगातार बना रहा. और ये कंफ्यूज़न आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल पर भी दिखाई दिया.

दरअसल, पहले नारायण दास गुप्ता की जगह उनके बेटे नवीन गुप्ता का नाम चर्चा का विषय बना हुआ था. आम आदमी पार्टी ने भी जब अपने ट्विटर हैंडल पर तीनों उम्मीदवारों की प्रोफाइल ट्वीट की, तो उन्होंने नारायण दास गुप्ता का नाम तो दिया लेकिन फोटो नवीन गुप्ता की ही लगाई. हालांकि, गलती को भांपते ही उन्होंने ट्वीट को डिलीट भी कर दिया.

Advertisement

कट गया कुमार का पत्ता!

AAP पीएसी ने बुधवार को तीनों नामों पर चर्चा की, जिसके बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया. पार्टी के संस्थापक सदस्य और कवि कुमार विश्वास राज्यसभा की उम्मीदवारी के सबसे प्रबल दावेदार थे लेकिन पार्टी ने उनका पत्ता काट दिया है. पीएम का सदस्य होने के बावजूद कुमार को बैठक में नहीं बुलाया गया था. कुमार के नाम पर पहले ही संशय के बादल छाए हुए थे, लेकिन पार्टी के कई विधायक और बाहरी लोग कुमार को राज्यसभा भेजने की पुरजोर मांग कर रहे थे.

नवीन गुप्ता से जुड़ी अहम बातें

1. नवीन एनडी गुप्ता का जन्म 8 नवंबर 1972 को हुआ था.

2. पेशे से नवीन चार्टेड एकाउंटेंट हैं.

3. एनडी गुप्ता 'द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष हैं. 23वीं परिषद में 12 फरवरी 2017 को वे आईसीएआई के उपाध्यक्ष चुने गए.

4. दिल्ली के अधिकतर सीए के बीच उनकी मजबूत पकड़ है.

5. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के देश भर के रैंक में नवीन ने 24वां स्थान प्राप्त किया था.

6. चार्टेड एकाउंटेंट के क्षेत्र में नवीन का 16 साल का अनुभव है. उन्होंने E&Y और अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक के साथ काम किया है.

Advertisement

7. खास बात ये है कि भारत सरकार से भी उनके अच्छे संबंध हैं. सरकार की कई कमेटियों के सदस्य वो रह चुके हैं. कॉरपोरेट मंत्रालय से लेकर वित्त मंत्रालय में कई कमेटी के सदस्य के रूप में उन्होंने काम किया है. इसके अलावा संसदीय समिति में भी वो रहे हैं यानी उन्हें संसद के कामकाज का अनुभव भी है.

Advertisement
Advertisement