मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बताया कि उनकी सरकार 'दिल्ली बाजार' नाम से एक पोर्टल बना रही है. इस पोर्टल का मकसद कारोबार और व्यापार को बढ़ावा देना है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि उस पोर्टल से दिल्ली की हर छोटी-बड़ी दुकान, कारोबारी को, व्यापारी को, उद्योगपति को जोड़ा जाएगा.
उन्होंने बताया कि उस वेबसाइट पर कारोबारी-व्यापारी अपनी सर्विसेस को दिखा सकते हैं. इस पोर्टल पर वर्चुअल बाजार तैयार किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली में खान मार्केट है, वैसा ही खान मार्केट पोर्टल पर होगा. आप पोर्टल के जरिए खान मार्केट घूम सकते हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली का हर मार्केट इसमें होगा. वहां से पोर्टल के जरिए ही खरीदारी कर सकते हैं. हालांकि, इस पोर्टल पर काम अभी शुरू ही हुआ है और अगले साल अगस्त तक इसके तैयार होने की उम्मीद है.
केजरीवाल ने बताया कि कोई भी दुकान वाला इस पोर्टल पर अपने प्रोडक्ट्स डिस्प्ले कर सकता है और अपने प्रोडक्ट्स को दिल्ली ही नहीं, बल्कि देश और दुनिया में भी बेच सकता है.
ये भी पढ़ें-- तस्वीरों में देखें कैसा बन रहा है दिल्ली में 'राम मंदिर', जहां केजरीवाल करेंगे दिवाली पूजा
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब ये पोर्टल तैयार हो जाएगा, तो इससे कई फायदे मिलेंगे. दिल्ली के हर व्यापारी और उद्योगपति का सामान, दिल्ली के हर पेशेवर और कारोबारी की सेवाएं ग्लोबल स्तर पर देखी जा सकेंगी. उसे पूरी दुनिया इस पोर्टल पर आकर देख सकेगी. अगर कोई कुछ सामान खरीदना चाहता है, तो खरीद सकता है. जैसे- अमेरिका में कोई व्यक्ति बैठा है और उसे हौजखास मार्केट से कोई सामान खरीदना है, तो वो पोर्टल के माध्यम से हौजखास मार्केट में जाकर अपनी पसंद की दुकान से सामान खरीद सकता है. इस तरह पूरी दुनिया में कहीं से भी कोई व्यक्ति दिल्ली में सामान खरीद सकता है.
उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर पर भी इस पोर्टल के कई फायदे होंगे. जैसे- कोई व्यक्ति अपने इलाके के आसपास की दुकान और उसके सामान को देखना चाहता है तो इस पोर्टल पर देख सकता है. इस पोर्टल के जरिए वर्चुअल एग्जीबिशन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि अगर आप ग्राहक हैं तो इस पोर्टल पर जाकर किसी भी दुकान में मौजूद सामान को देख सकते हैं और पसंद कर सकते हैं.
सीएम केजरीवाल ने उम्मीद जताते हुए कहा कि इस पोर्टल से दिल्ली की इकोनॉमी और जीडीपी बहुत तेजी से बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि इससे रोजगार भी तेजी से बढ़ेंगे. उन्होंने बताया कि ये पोर्टल बनना शुरू हो गया है और अगले साल अगस्त तक बनकर तैयार होने की उम्मीद है.