scorecardresearch
 

चुनावी मूड में AAP, अरविंद केजरीवाल ने कहा- मजबूरी में राजी हुई बीजेपी और कांग्रेस

दिल्ली में चुनावी मौसम आ गया है. बीजेपी और कांग्रेस चुनाव की तैयारियों में जुट गई है तो खुद को दिल्ली में दायरे में सीमित रखने वाली आम आदमी पार्टी ने एक कदम आगे बढ़ाकर चुनावी बोल शुरू कर दिए हैं. मंगलवार को AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर भ्रष्टाचार को चुनावी मुद्दा बताया और दोनों विपक्षी दलों पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया.

Advertisement
X
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल

केंद्रीय कैबिनेट ने दिल्ली विधानसभा भंग करने की सिफारिश पर मुहर लगा दी. इससे पहले राष्ट्रपति ने भी विधानसभा भंग करने की उपराज्यपाल नजीब जंग की सिफारिश को मंजूर कर लिया. यानी अब दिल्ली में चुनावी मौसम आ गया है. बीजेपी और कांग्रेस चुनाव की तैयारियों में जुट गई है तो खुद को दिल्ली के दायरे में सीमित रखने वाली आम आदमी पार्टी ने एक कदम आगे बढ़ाकर चुनावी बोल शुरू कर दिए हैं. मंगलवार को AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर भ्रष्टाचार को चुनावी मुद्दा बताया और दोनों विपक्षी दलों पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया.

Advertisement

चुनावों की घोषणा से पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बीजेपी व कांग्रेस पर जमकर हल्ला बोला. पार्टी की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह और उनकी पार्टी बहुत पहले से चुनाव के लिए तैयार है और वह जनता से किए अपने वादों को पूरा करना चाहती है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने इस बीच सरकार बनाने के लिए भरसक प्रयास किया, लेकिन कुछ होता नहीं देख मजबूरी में चुनाव के लिए राजी हुई है.

आगे पढ़ें, बीजेपी और कांग्रेस पर आरोपों की बारिश... {mospagebreak}हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप
केजरीवाल ने कहा कि सरकार बनाने के लिए बीजेपी ने विधायकों को खरीदने की कोशिश की. बीजेपी और कांग्रेस ने विधायकों को खरीदा है यह देश की राजनीति का इतिहास है. लेकिन आम आदमी पार्टी का एक भी विधायक नहीं बिका और इस तरह पार्टी के दिल्ली की जनता के विश्वास को कायम रखा है. उन्होंने कहा, 'बीते 4 महीने में बीजेपी ने लोगों को खरीदने की कोशिश की. सत्ता के लोभ में जोड़ तोड़ के जरिए सरकार बनाने की कोशिश करती रही. लेकिन देश में देशभक्ति बिकाऊ नहीं है.'

Advertisement

भ्रष्टाचार होगा मुद्दा
आम आदमी पार्टी ने इस बार भी चुनाव में भ्रष्टाचार को मुद्दा बताया है. पार्टी ने कहा कि हर जगह भ्रष्टाचार है और इसे रोकने या खत्म करने के लिए केंद्र सरकार के पास कोई नीति नहीं है. पार्टी ने कहा कि एमसीडी में बीजेपी सत्ता में है, लेकिन दिल्ली का कोई भी नागरिक बता सकता है कि बिना पैसे लिए वहां काम नहीं किया जाता.

धर्म, सद्भाव और दंगा पीड़ितों की याद
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी हर धर्म के लोगों को मौका देगी. उनकी पार्टी सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देगी. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में विपक्षी पार्टियां नफरत फैलाने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन उनकी पार्टी इसके सख्त खि‍लाफ है.

केजरीवाल ने 1984 के दंगा पीड़ितों की बात करते हुए कहा कि पीड़ि‍तों के परिवारों के लिए 5-5 लाख रुपये मुआवजा स्वागत योग्य कदम है, लेकिन इसके साथ ही उन्हें न्याय भी मिलना चाहिए.

Advertisement
Advertisement