अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि उनकी कोर कमेटी की एक नेता संतोष कोली पर जानलेवा हमला किया गया. संतोष कोली अगले दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की तरफ से सीमापुरी इलाके में प्रत्याशी हैं. पार्टी नेताओं के मुताबिक रविवार को कोली एक कार्यकर्ता के साथ बाइक से दिल्ली जा रही थीं. तभी गाजियाबाद के कौशांबी मेट्रो स्टेशन के पास उनकी बाइक को एक कार ने टक्कर मार दी और फरार हो गया. इस एक्सिडेंट के चलते बाइक में आग लग गई. संतोश और उनके साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.आप के नेताओं का आरोप है कि संतोष को जान से मारने के लिए यह टक्कर मारी गई.
आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बताया कि संतोष की हालत चिंताजनक है और अगले 24 घंटे उनके स्वास्थ के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण हैं. अरविंद ने आरोप लगाया कि यह एक्सिडेंट नहीं, जानबूझकर किया गया वाकया लगता है. उन्होंने ट्वीट किया कि मैं अभी अस्पताल से लौटा हूं. उसकी हालत बिगड़ नहीं रही है. उन्होंने अगले ट्वीट में यह भी लिखा कि ‘संतोष व्यक्तिगत रूप से मेरे बहुत करीब थी. पार्टी के लिए वह हीरे की तरह थी. उसे खोना हम गवारा नहीं कर सकते. ’
पुलिस ने इस संबंध में लिंक रोड थाने में मामला दर्ज कर लिया है.