दिल्ली के मुख्य सचिव से लेकर माफीनामे तक विवादों में उलझी आम आदमी पार्टी (AAP) की मुसीबतों का सिलसिला थम नहीं रहा है. अब त्रिलोकपुरी से 'आप' विधायक राजू धिंगान पोस्टर विवाद में फंस गए हैं. पोस्टर में राजू धिंगान को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के रूप में दिखाते हुए विकास पुरुष बताया गया है. उधर, बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने 'आप' पर अंबेडकर के चित्र के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.
पोस्टर में विधायक अंबेडकर की तरह नीले रंग का कोट पहने और हाथ में संविधान लिए नज़र आ रहे हैं. साथ ही पोस्टर में अंबेडकर के चेहरे को बदलकर 'आप' विधायक राजू धिंगान का चेहरा लगा दिया गया है. सोमवार सुबह जब लोगों ने इस पोस्टर को देखा, तो हंगामा करना शुरू कर दिया. हालांकि इसकी भनक जब विधायक के समर्थकों को लगी, तो आनन-फानन में पोस्टर को उतारकर फाड़ दिया, लेकिन तब तक यह पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था.
राजू धिंगान ने पोस्टर सामने आने के बाद ट्विटर पर माफी मांगते हुए कहा, ''मेरे क्षेत्र के लोगों ने अति उत्साह में मेरी तुलना भीमराव अंबेडकर से कर दी थी, जो अनुचित था. अब पोस्टर को हटवा दिया गया है.'' आजतक से बातचीत करते हुए विधायक राजू धिंगान ने खुद को पोस्टर के बारे में अनजान बताया. उन्होंने सफाई दी कि आस-पास के लोगों ने अनजाने में यह पोस्टर लगा दिया था. बाबा साहब हमारे आदर्श हैं.
आप विधायक ने कहा, ''यह पोस्टर लोगों ने स्वागत में लगाया था, लेकिन मैं वहां नहीं गया था. मेरे साथियों ने पोस्टर हटा दिया है. विपक्ष जानबूझकर पोस्टर को हाई लाइट कर रहा है, जबकि मेरा विवाद से कोई लेना-देना नहीं है." विपक्षी नेता विजेंद्र गुप्ता ने पोस्टर को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ''मैं इसकी निंदा करता हूं. यह कहीं न कहीं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के साथ तिरस्कार की भावना से किया गया काम है.''
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का जो कद है और समाज में उनका जो स्थान है, उसका कोई सानी नहीं हो सकता. अगर कुछ लोग इस तरह उनके चित्र के साथ छेड़खानी कर रहे हैं, तो ये घोर निंदनीय है. उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए आम आदमी पार्टी को माफी मांगनी चाहिए. बीजेपी ने विधायक राजू धिंगान के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है. बीजेपी ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए, क्योंकि यह एक गंभीर मामला है. देश के जो संविधान निर्माता हैं, उनके साथ अगर इस तरह का घिनौना और भद्दा मजाक कोई पार्टी कर रही है, तो यह ठीक नहीं है.