scorecardresearch
 

AAP विधायक कुलदीप कुमार बोले- गंभीर का दावा झूठा, गाजीपुर लैंडफिल साइट की चौड़ाई बढ़ गई

आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार ने पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर के दावों पर सवाल खड़े किए हैं. गौतम गंभीर ने दावा किया था कि गाजीपुर लैंडफिल साइट की हाइट 40 फीट कम हो गई है.

Advertisement
X
AAP विधायक कुलदीप कुमार
AAP विधायक कुलदीप कुमार

Advertisement

  • AAP विधायक ने सांसद गौतम गंभीर के दावों पर खड़े किए सवाल
  • गंभीर का दावा- गाजीपुर लैंडफिल साइट की हाइट 40 फीट कम हुई

आम आदमी पार्टी के कोंडली विधानसभा से विधायक कुलदीप कुमार ने पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर के दावों पर सवाल खड़े किए हैं. गौतम गंभीर ने दावा किया था कि गाजीपुर लैंडफिल साइट की हाइट 40 फीट कम हो गई है. गंभीर के इस दावे के बाद कुलदीप कुमार गाजीपुर लैंडफिल साइट पर पहुंचे. उन्होंने गंभीर के दावों को झूठा करार दिया.

विधायक कुलदीप कुमार के दौरे के दौरान वहां पर नगर निगम के अधिकारियों के अलावा EDMC की आयुक्त भी पहुंचीं. विधायक कुलदीप कुमार ने दावा करते हुए कहा कि अधिकारियों ने बताया कि जो दो मशीन वहां पर कूड़े को मिट्टी बनाने के लिए मौजूद हैं, वह 1 दिन में मात्र 600 टन कूड़े को ही मिट्टी के रूप में परिवर्तित कर पाती हैं, जबकि प्रतिदिन वहां पर 2600 टन कूड़ा डाला जाता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- राज्यसभाः बहुमत के बहुत करीब पहुंची मोदी सरकार, इन दलों की भूमिका अहम

leader2_072620121814.png

कुलदीप कुमार द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि जब उन्होनें अधिकारियों से पूछा कि बाकी का बचा हुआ 2000 टन कूड़ा कहां जाता है, तो अधिकारियों ने जवाब में बताया कि 2000 टन कूड़ा लैंडफिल साइट के पास में ही फेंक दिया जाता है.

ये भी पढ़ें- हॉट स्प्रिंग से पीछे हटी चीनी सेना, पैंगोंग पर जल्द हो सकती है कमांडर स्तर की बैठक

कुलदीप कुमार ने अपने बयान में कहा है कि अधिकारियों द्वारा मिली जानकारी से यह पता चला कि सांसद गौतम गंभीर का दावा झूठा था. लैंडफिल साइट की चौड़ाई कम होने की बजाय और अधिक बढ़ गई है. कूड़े के पहाड़ पर जो रास्ता 10 फीट का होता था, आज वह रास्ता 30 फीट का हो गया है. हकीकत यह है कि उस कूड़े के पहाड़ को कम नहीं किया जा रहा, बल्कि कूड़े को फैलाकर पहाड़ की चौड़ाई को और बढ़ाया जा रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों की जान को खतरे की संभावना और बढ़ गई है.

Advertisement
Advertisement