scorecardresearch
 

लोकपाल आंदोलन से निकली AAP ने की अपने ही लोकपाल की छुट्टी

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर चल रही पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में चार अहम फैसले लिए गए. पार्टी ने नई लोकपाल कमिटी बनाने का फैसला किया है. नई अनुशासनात्मक समिति का भी गठन किया गया है.

Advertisement
X
आम आदमी पार्टी के नेता पंकज गुप्ता
आम आदमी पार्टी के नेता पंकज गुप्ता

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर चल रही पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में चार अहम फैसले लिए गए.

Advertisement

नई लोकपाल कमिटी का गठन, एडमिरल रामदास हटाए गए
एडमिरल रामदास को आम आदमी पार्टी के आंतरिक लोकपाल पद से हटा दिया गया है. पार्टी ने नई लोकपाल कमिटी बनाने का फैसला किया है. इसमें तीन सदस्य हैं. पूर्व आईपीएस अधिकारी एडी कुमार, पूर्व डीआईजी राकेश सिन्हा और शिक्षाविद डॉ. एसपी वर्मा नई लोकपाल कमिटी के सदस्य हैं.

अनुशासनात्मक समिति से प्रशांत भूषण बाहर
बागी नेता प्रशांत भूषण को पार्टी की अनुशासनात्मक समिति से बाहर कर दिया गया है. नई अनुशासनात्मक समिति का भी गठन किया गया है. दिनेश वाघेला इस कमिटी के चेयरमैन होंगे. कमिटी में आशीष खेतान और पंकज गुप्ता को भी रखा गया है.

AAP ने जारी किया केजरीवाल के भाषण का वीडियो

भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ 22 अप्रैल को प्रदर्शन
पार्टी ने 22 अप्रैल को भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ प्रदर्शन करने की योजना बनाई है. इसकी योजना तैयार करने के लिए समिति का गठन किया गया है. समिति में इलियाज आजमी, प्रेम सिंह पहाड़ी, योगेश दाहिया, सोमेंद्र ढाका, गुरनाम सिंह और किरण विस्सा होंगे.

Advertisement

राज्यों में पार्टी की स्थिति की समीक्षा के लिए कमिटी
अन्य राज्यों की पार्टी की स्थिति की समीक्षा के लिए संजय सिंह की अध्यक्षता में कमिटी का गठन किया गया है. यह कमिटी राज्यों में पार्टी की फंडिंग, राजनीतिक स्थिति और बूथ मैनेजमेंट जैसे अहम पहलुओं पर विचार करेगी. रिपोर्ट बनने के बाद यह कमिटी तय करेगी कि संबंधित राज्यों में पार्टी की रणनीति क्या हो. 

Advertisement
Advertisement