आगामी विधानसभा चुनाव के लिए न सिर्फ विधायक बल्कि आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री भी घर घर जाकर वोट मांग रहे हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद सभी विधायकों को लोगों के बीच जाकर सरकार की उपलब्धियां गिनाने और साथ में आम जनता की समस्या सुनकर समाधान करने का निर्देश दिया था.
बुधवार को मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम अपनी विधानसभा सीमापुरी के सुन्दरनगरी इलाके में पहुंचे. डोर टू डोर कैम्पेन के दौरान मंत्री ने सरकार की मुफ्त बिजली योजना से लेकर पानी की समस्या के बारे में लोगों से बातचीत की. इस दौरान लोगों ने पार्कों की स्ट्रीट लाइट न होने की वजह से नशा करने वालों की शिकायत मंत्री से कर डाली. कुछ ऐसे भी लोग थे जो मोटर खराब होने की वजह से पानी की परेशानी पर मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम से बात करते नज़र आये.
लोगों की शिकायत पर जवाब देते हुए मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने कहा कि "यहां लोग नशा बेचने और पुलिस द्वारा मदद न करने की समस्या से भी परेशान हैं . इस मामले में उपराज्यपाल से मिलने का समय मांगा था, लेकिन उन्होंने 1 महीने बाद मिलने का टाइम दिया. उपराज्यपाल को हमने बताया कि हमारे क्षेत्र में नशा बिक रहा है और साथ ही पुलिस की भूमिका संदिग्ध है. पुलिस वाले उन्ही के घर जाते हैं जहां नशा बिकता है. क्योंकि पुलिस दिल्ली सरकार के अधीन नही है ऐसे में पुलिस की शिकायत उपराज्यपाल से की है."
इसके अलावा मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम के सामने इलाके में बढ़ रही बेरोजगारी का मुद्दा भी उठाया गया. हालांकि बेरोजगारी के समाधान पर दिल्ली सरकार क्या कदम उठा रही है, इस सवाल के जवाब में मंत्री ने जवाब दिया कि "ज्यादातर लोग रोजगार को लेकर शिकायत कर रहे हैं. नोटबन्दी के बाद बहुत सी फैक्ट्रीयां बन्द हो गयी और इस इलाके में मजदूरों का एक बड़ा तबका रहता है जिनका रोजगार नोटबंदी और फिर जीएसटी के कारण छिन गया. आगे मंत्री ने बताया कि केजरीवाल सरकार दिल्ली स्वरोजगार योजना के तहत लोन की ऐसी सुविधा शुरू की है जिसमे गारंटी की ज़रूरत नही होती है लोन के लिए गारंटी भी दिल्ली सरकार खुद देती है."
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के विधायक डोर टू डोर कैम्पेन के माध्यम से लोगों को अपनी सरकार के पिछले पांच सालों में किए गए विकास के कामों को समझा रहे हैं. साथ ही विधायक लोगों को बता रहे हैं कि उनसे पहले 15 साल तक रहे विधायकों ने क्या काम किया और इन 5 साल में आम आदमी पार्टी के विधायकों ने कितने काम किये. आम आदमी पार्टी विधायक द्वारा इलाके में किये काम की एक लिस्ट भी लोगों को दी जा रही है.