आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री आवास पर दिल्ली के मुख्य सचिव के साथ हुई बदसुलूकी के मामले में पुलिस की कार्रवाई को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. आम आदमी पार्टी शनिवार से देशव्यापी आंदोलन शुरू करने जा रही है. इसके लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जिला मुख्यालय पहुंचेंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे.
आम आदमी पार्टी ने तय किया है कि कल देश के हर जिला मुख्यालय, राज्य मुख्यालय पर इनकी तानाशाही और गुंडागर्दी का विरोध प्रदर्शन करेगी : @SanjayAzadSln pic.twitter.com/estjOwQRhh
— AAP (@AamAadmiParty) February 23, 2018
आप नेता संजय सिंह और आशुतोष ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्र सरकार पर सीधा आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस उनके इशारों पर काम कर रही है और जांच जिस तरीके से होनी चाहिए, वैसे नहीं हो रही है.
हमारे मंत्री और उनके सहयोगियों के साथ दिल्ली सचिवालय में कैमरे के सामने मारपीट की गई। हमारे पास सारे साक्ष्य होने के बावजूद पुलिस की तरफ़ से कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई? क्या वाकई दिल्ली पुलिस इतनी निष्पक्षता के साथ काम कर रही है : @SanjayAzadSln pic.twitter.com/0yJ5xahbIC
— AAP (@AamAadmiParty) February 23, 2018
आप नेता आशुतोष ने मुख्यमंत्री आवास पर पहुंची पुलिस का एक वीडियो जारी किया और कई तरह के सवाल उठाए. आशुतोष ने कहा कि वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दिल्ली के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वहां पहुंचकर दीवार के पेंट पर सवाल पूछ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले तो पुलिस मुख्यमंत्री आवास पर गैर कानूनी तरीके से पहुंची, उसके बाद वह दीवार के पेंट के बारे में पूछने लगी, ये जांच हो रही है या मजाक हो रहा है. इससे साफ जाहिर होता है कि ये बस मुख्यमंत्री को बदनाम करने की साजिश है.
घटना की पूछताछ के लिए पुलिस CM आवास गई। पूछताछ में पुलिस ने पूछा कि किसने पेंट किया, कहां पेंट किया? इस घटना का पेंट से क्या लेना -देना?
मुख्यमंत्री के घर जाकर कौन पुलिस वाला ऐसी पूछताछ करता है? ये दिल्ली पुलिस है। ऐसी दिल्ली पुलिस से आप न्याय की उम्मीद करते हैं? : @ashutosh83B pic.twitter.com/TVUnJpQ1XM
— AAP (@AamAadmiParty) February 23, 2018
आप नेता संजय सिंह ने भी केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. संजय सिंह ने कहा, ये एक सोची समझी साजिश है. केंद्र की सत्ता दिल्ली सरकार को गिराने में लगी हुई है और पुलिस सिर्फ एक कठपुतली की तरह काम कर रही है. संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली पुलिस एक व्यक्ति की मेडिकल रिपोर्ट पर कार्य कर रही है और हमारे जो दो विधायक पिटे हैं, उनकी मेडिकल रिपोर्ट पर चींटी के बराबर भी काम नहीं किया गया.