scorecardresearch
 

दिल्ली: पानी के मुद्दे को लेकर हरियाणा भवन पर AAP विधायकों का प्रदर्शन

चांदनी चौक से आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा ने कहा कि हरियाणा सरकार की तरफ से 70 MGD पानी कम दिया जा रहा है. इस वजह से एनडीएमसी यानी नई दिल्ली और साउथ दिल्ली के इलाकों में पानी की समस्या आ रही है.

Advertisement
X
AAP का प्रदर्शन
AAP का प्रदर्शन

Advertisement

दिल्ली में हो रही पानी की किल्लत के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के तमाम विधायकों ने शनिवार को हरियाणा भवन के बाहर प्रदर्शन किया. विधायकों ने हरियाणा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा की बीजेपी सरकार राजनीतिक द्वेष के चलते दिल्ली में तयशुदा समझौते के अनुसार पानी नहीं दे रही है. इसके चलते दिल्ली में पानी की कमी हो रही है.

चांदनी चौक से आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा ने कहा कि हरियाणा सरकार की तरफ से 70 MGD पानी कम दिया जा रहा है. इस वजह से एनडीएमसी यानी नई दिल्ली और साउथ दिल्ली के इलाकों में पानी की समस्या आ रही है.

गांधी नगर से आप विधायक अनिल बाजपेई ने कहा कि हरियाणा सरकार एक तो सही पानी नहीं दे रही है और जो पानी दे रही है वह गंदा पानी दे रही है. इसी के चलते दिल्ली के पानी में अमोनिया का स्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है. आदर्श नगर से पार्टी विधायक पवन शर्मा ने कहा कि यदि हरियाणा सरकार पानी नहीं देती है तो विधायक आने वाले दिनों में धरना प्रदर्शन जैसे तमाम हथकंडे अपनाएंगे.

Advertisement

देवली से आम आदमी पार्टी विधायक प्रकाश जारवाल ने कहा कि हरियाणा सरकार जानबूझकर दिल्ली का पानी रोक रही है. इसका सीधा आरोप दिल्ली सरकार पर आ रहा है, ऐसे में हम सभी विधायक सड़क पर उतरे हैं जिससे जनता को यह सच बताया जा सके. आम आदमी पार्टी के विधायकों ने हरियाणा भवन के बाहर जमकर नारेबाजी की और आरोप लगाया कि आखिर पानी जैसे संवेदनशील मुद्दे पर कोई सरकार कैसे राजनीति कर सकती है.

Advertisement
Advertisement