सोमवार को आम आदमी पार्टी ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम के बजट और फैक्ट्री सीलिंग के खिलाफ 'चेतावनी रैली' निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में 'आप' के तमाम पार्षद और एल्डरमैन के साथ-साथ पार्टी के विधायक अनिल बाजपेयी, नितिन त्यागी, मनोज कुमार और हाजी इशराक मौजूद रहे.
गांधीनगर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक अनिल बाजपेयी ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा टैक्स में बढ़ोतरी को जनविरोधी बताया है. बाजपेयी के मुताबिक नए टैक्स को जनता पर थोपा जा रहा है. आम आदमी पार्टी ने बजट का विरोध करते हुए निगम से टैक्स को वापस लेने की मांग की है.
प्रदर्शन के दौरान पूर्वी दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष अब्दुल रहमान ने बीजेपी पर व्यापारियों को परेशान करने का आरोप भी लगाया है. रहमान का कहना है कि निगम द्वारा की जा रही फैक्ट्रियों की सीलिंग पूरी तरह से जनता और व्यापारियों के खिलाफ है. इस सीलिंग से छोटे व्यापारियों में डर का माहौल है और सीलिंग की आड़ में बीजेपी नेता भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने तुरंत सीलिंग की कार्रवाई को रोकाने की चेतावनी दी है.
दरअसल, आम आदमी पार्टी का आरोप है कि व्यापारियों को फैक्ट्री सीलिंग के नाम पर चालान भेजे जा रहे हैं और फिर उन चालान को वापस कराने और सीलिंग से छुटकारा दिलाने के नाम पर बीजेपी के नेता व्यापारियों से लाखों रुपये ऐठ रहे हैं.