आम आदमी पार्टी ने शराब घोटाले में LG से पूछताछ करने की मांग की है. आप का कहना है कि LG से भी पूछताछ हो. आप के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने सीबीआई से पूछा कि मनीष सिसोदिया पूछताछ के लिए बार बार आ रहे हैं तो रिमांड के 5 दिन क्यों चाहिए?
पॉलिसी पर LG ने लगाई थी मुहर
गोपाल राय ने कहा कि मनीष सिसोदिया के घर, बैंक, गांव से छापेमारी से सीबीआई को कुछ नहीं मिला और अब भी कुछ नहीं मिलेगा. सीबीआई पॉलिसी में हेराफेरी का आरोप लगा रही है. जबकि इस पॉलिसी के अंतिम में मोहर LG ने लगाई थी. गोपाल राय ने सवाल उठाया कि LG से पूछताछ क्यों नहीं हो रही है? ये घोटाले की जांच नहीं है. ये राजनीतिक साजिश है. उन्होंने कहा कि शराब नीति की जांच होती तो LG को जांच के लिए बुलाया जाता.
अडानी पर हमला
गौतम अडानी पर निशाना साधते हुए आप नेता गोपाल राय ने कहा कि भ्रष्टाचार मकसद होता और अडानी मोदी के दोस्त नहीं होते तो अडानी के घोटाले की जांच होती. मनीष सिसोदिया अरविंद केजरीवाल के दोस्त है. लेकिन मनीष सिसोदिया की जांच हो रही है. इस देश के लोकतंत्र में एजेंसियों का दुरूपयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही अगले आंदोलन का ऐलान करेंगे. इन बयानों के बाद गोपाल राय ने आज प्रोटेस्ट खत्म करने का ऐलान किया.
मालूम हो कि राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 5 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है. अब वह 4 मार्च तक सीबीआई रिमांड पर रहेंगे. जांच एजेंसी ने कोर्ट से 5 दिनों की रिमांड की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने मान लिया है.
आप का विरोध प्रदर्शन
आज दिल्ली पुलिस आम आदमी पार्टी के दफ्तर पहुंची. इसको लेकर कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान आप कार्यकर्ता आदिल खान ने दिल्ली पुलिस का विरोध करते हुए सवाल किया कि क्या आपने दिल्ली में आपातकाल लगाया है? आप मुख्यालय में कैसे प्रवेश कर सकते हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं की तरह काम मत करो. यह कैसी दादागिरी है. सौरभ भारद्वाज, आतिशी, आदिल खान समेत बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ताओं ने दिल्ली पुलिस का विरोध किया.
सीबीआई ने सिसोदिया की पेशी के दौरान कोर्ट से कस्टडी की मांग की. इस पर जज ने पूछा कि कस्टडी क्यों चाहिए. जवाब में सीबीआई ने दलील दी कि उन्हें आगे की जांच के लिए कस्टडी की जरूरत है. वहीं सिसोदिया के वकील ने इसका विरोध करते हुए कहा कि कस्टडी देना गलत होगा.
42 प्रोटेस्टर को दिल्ली पुलिस ने छोड़ा
आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर प्रोटेस्ट कर रहे करीब 42 प्रोटेस्टर को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया था. जिसके बाद अब उनको छोड़ दिया गया है.