गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर एमसीडी पर फर्जी लोगों को पेंशन देने का आरोप लगाते हुए इसकी सीबीआई जांच की मांग की है. आप नेता ने बकायदा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को इस बाबत पत्र भी लिखा है.
2400 करोड़ का पेंशन घोटाला: AAP
आम आदमी पार्टी ने एमसीडी पर 2400 करोड़ के पेंशन घोटाले का आरोप लगाया है. आप ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने एमसीडी को आर्थिक तौर पर दिवालिया बना दिया है और दिल्ली नगर निगम में पिछले 10 साल में तकरीबन 2400 करोड़ से भी ज्यादा का घोटाला किया है.
विजेंद्र गुप्ता की पत्नी पर साधा निशाना
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता की पत्नी पर भी निशाना साधा और कहा कि उन पर पेंशन घोटाले में फंसे होने का आरोप सीआईसी ने लगाया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आप के प्रदेश संयोजक दिलीप पांडे ने कहा कि पालम विधानसभा के वार्ड से भारतीय जनता पार्टी के पार्षद द्वारा 600 से ज्यादा लोगों को फर्जी तरीके से पेंशन दी गई है. दूसरी तरफ मुंडका क्षेत्र के एक वार्ड में भी एक 8 साल बच्चे के नाम पर बुजुर्ग पेंशन जारी की जा रही है.
सीबीआई जांच की मांग
दिलीप पांडे ने कहा कि MCD के इस पेंशन घोटाले के मसले को लेकर सभी तथ्यों के साथ आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल को एक खत लिखा है और यह निवेदन किया है कि दिल्ली सरकार इस भ्रष्टाचार पर सीबीआई जांच कराए.