नोटबंदी का शुरुआत से विरोध कर रही आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पेटीएम और जियो को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया. आम आदमी पार्टी की नेता ऋचा पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही पेटीएम और जियो का प्रचार करते हुए दिख रहे है, अब पेटीएम बीजेपी की सभाओं में स्पांसर के तौर पर भी दिखाई दे रहा है, वहीं बीजेपी के नेता पेटीएम का प्रचार करते हुए दिखाई दे रहे है.
ऋचा पांडेय ने कहा कि सोमवार को राजेंद्र नगर विधानसभा में बीजेपी के एक नेता सभा में पेटीएम के इस्तेमाल के तरीके बता रहे है, आप ने सवाल किया कि क्या
बीजेपी पेटीएम की सेल्स टीम बन गई है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद देखने में आया है कि पेटीएम से 8 मिलियन ट्रांजेक्शन हुए है वहीं पेटीएम को 120 करोड़ का
मुनाफा हुआ है.
ऋचा पांडेय बोलीं कि क्या मोदी जी का paytm को इसलिए बढ़ावा दे रहे हैं क्योंकि एटीएम में कैश नहीं है? सरकारी बैंक के वालेट को मोदी जी और बीजेपी क्यों नहीं प्रमोट करते? उन्होंने कहा कि यह सब जानते हैं कि paytm के सबसे बड़े निवेशक चाइनीज़ कंपनी के लोग हैं, तो क्या मोदीजी और बीजेपी की Paytm से कोई डील चल रही है?
आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कुछ सवाल किए -
मनोज तिवारी पर साधा निशाना
वहीं आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी ने मनोज तिवारी के चैरिटी वाले बयान पर सवाल खड़ा किया, उन्होंने कहा कि आप एक चुने हुए प्रतिनिधि है आपके फंड्स कहां
है, उससे मदद कीजिए. गौरतलब है कि मनोज तिवारी में इंद्रपुरी की झुग्गियों में जाकर कहा था कि वह अब चैरिटी के जरिए काम करेंगे. त्रिपाठी ने कहा कि अगर वो
दिल्ली के विकास में सहयोग करना चाहते हैं तो अनाधिकृत कालोनियों के काम से जुड़ी जो फाइलें केंद्र सरकार के पास गयी हैं उन्हें पास करवाएं. उन्होंने कहा कि मनोज
तिवारी एक अच्छे कलाकार है, लेकिन आज कल उनके पीएम भी एक अच्छे कलाकार साबित हो रहे हैं.