scorecardresearch
 

AAP ट्रेड विंग ने बजट पर दिए सुझाव, क्या मानेगी सरकार?

एक फरवरी को मोदी सरकार देश का आम बजट पेश करने जा रही है. इसको लेकर आम आदमी पार्टी की ट्रेड विंग ने भी अपने कुछ सुझाव केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को दिए है.

Advertisement
X
आम आदमी पार्टी चिह्न
आम आदमी पार्टी चिह्न

Advertisement

एक फरवरी को मोदी सरकार देश का आम बजट पेश करने जा रही है. इसको लेकर आम आदमी पार्टी की ट्रेड विंग ने भी अपने कुछ सुझाव केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को दिए है. आप की ट्रेड विंग का दावा है कि उन्होंने बजट को लेकर व्यापारियों और उद्यमियों से सुझाव मांगे थे और जगह-जगह इसको लेकर मीटिंग भी की थी.

इस बजट में व्यापारियों को क्या राहत दी जाए, उसको लेकर ट्रेड विंग के पास काफी व्यापारियों और एसोसिएशन्स के सुझाव आए हैं. जिसके बाद आप ट्रेड विंग ने केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को एक पत्र लिखा है और इन सुझावों को बजट में शामिल करने की मांग की गई है.

ट्रेड विंग की केंद्रीय बजट में की गई मांगे इस प्रकार हैं:
1. Online transaction पर व्यापारियों को MDR पर छूट मिलनी चाहिए.
2. डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए POS मशीनें सस्ती होनी चाहिए.
3. छोटे व्यापारियों को सस्ती दरों पर लोन की सुविधा मिलनी चाहिए.
4. सर्विस टैक्स 15 फीसदी से घटाकर 12 करना चाहिए.
5. छोटे व्यापारियों को उनके देय टैक्स को लेकर पेंशन की भी सुविधा मिलनी चाहिए.
6. 10 से 20 लाख तक की आय पर 10 फीसदी, 20 लाख से 40 लाख तक की आय पर 20 और 40 लाख से अधिक आय पर 30 फीसदी तक कर देना चाहिए.



Advertisement
Advertisement