दिल्ली विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल ने गांधीनगर से विधायक अनिल बाजपाई और बिजवासन से विधायक देवेंद्र सहरावत से जवाब मांगा था कि आखिर क्यों न उनकी सदस्यता रद्द कर दी जाए. ऐसे में आज दोनों विधायकों ने विधानसभा स्पीकर को अपना जवाब दिया.
अनिल बाजपाई ने अपने जवाब में कहा कि हमने उन्हें जवाब दिया है कि स्पीकर साहब खुद मामला सुनने लायक नहीं हैं. स्पीकर का पद गरिमामय होता है मगर वह स्पीकर जो खुद टोपी लगा कर आम आदमी पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट मांगे, डांस करें, वो स्पीकर नहीं रह सकता. हमारी मांग है कि हमारा मामला दिल्ली से बाहर देश की किसी भी विधानसभा को स्थानांतरित कर दिया जाए ताकि वहां हमारी तटस्थ सुनवाई हो सके. ऑफिस ऑफ प्रॉफिट में हमारा मामला चल रहा है ऐसे में चुनाव आयोग ने हमें पहले से ही डिसक्वालीफाई किया हुआ है, तब ऐसे में यही क्लियर नहीं है कि हम विधायक हैं या नहीं.
देवेंद्र सहरावत ने इस मामले पर बोलते हुए कहा कि हमने विधानसभा स्पीकर को साफ कहा है कि आप आज भी विधानसभा की वेबसाइट पर आम आदमी पार्टी के सदस्य हैं. स्पीकर आम आदमी पार्टी के धरना प्रदर्शन में हिस्सा लेते हैं. वह तटस्थ नहीं हैं. स्पीकर से न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती है. रामनिवास गोयल खुद इस लायक नहीं हैं कि वह हमारे मामले की सुनवाई कर सकें. हम रामनिवास गोयल के सामने सुनवाई के लिए तैयार नहीं हैं हम इस मुद्दे पर कानूनी लड़ाई लड़ेंगे.