scorecardresearch
 

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने क्यों दिया इस्तीफा? 5 मार्च से घर-घर जाकर बताएगी AAP

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर विधायकों की बैठक हुई. बैठक के बाद विधायकों ने जानकारी दी कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में 5 मार्च से एक कैंपेन शुरू करने जा रही है. जिसके तहत पार्टी विधायक और कार्यकर्ता डोर-टू-डोर कैंपेन और नुक्कड़ सभा के जरिए मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के पीछे की कहानी बताएंगे.

Advertisement
X
मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है
मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है

सुप्रीम कोर्ट से राहत ना मिलने के बाद अब मनीष सिसोदिया दिल्ली हाईकोर्ट का रुख कर सकते हैं. शराब घोटाले में अपनी गिरफ्तारी को मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी और सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया को निचली अदालत में जाने को कहा था. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद मनीष सिसोदिया ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उन्हीं के साथ सत्येंद्र जैन ने भी केजरीवाल सरकार से इस्तीफा दे दिया है. जैन करीब नौ महीने से तिहाड़ जेल में बंद हैं. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर विधायकों की बैठक हुई. 

Advertisement

बैठक के बाद विधायकों ने जानकारी दी कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में 5 मार्च से एक कैंपेन शुरू करने जा रही है. जिसके तहत पार्टी विधायक और कार्यकर्ता डोर-टू-डोर कैंपेन और नुक्कड़ सभा के जरिए मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के पीछे की कहानी बताएंगे. विधायकों का कहना है कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा और स्वास्थ्य के मॉडल से परेशान होकर जेल भेज दिया. इस जानकारी को अब आम आदमी पार्टी के विधायक दिल्ली में घर-घर तक पहुंचाएंगे.

सिसोदिया की पत्नी से मिले सरकारी स्कूलों के पास आउट छात्र

इस पूरे प्रकरण के बीच दिल्ली के सरकारी स्कूलों के पास आउट छात्र मनीष सिसोदिया की पत्नी से मिलने उनके सरकारी आवास पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल से लाभ मिलने वाले छात्र सिसोदिया के परिवार के समर्थन में जुट रहे हैं. उन्होंने सिसोदिया के परिवार से अपने स्कूली किस्से साझा किए और कहा कि वह सिसोदिया पर लगाए गए आरोपों पर भरोसा नहीं करते.

Advertisement

26 फरवरी को सीबीआई ने किया अरेस्ट 

सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को दिल्ली सरकार की शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में 26 फरवरी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल वह 4 मार्च तक सीबीआई की रिमांड में हैं. दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने 17 नवंबर 2021 को नई एक्साइज पॉलिसी लागू की थी. जुलाई 2022 में दिल्ली के तत्कालीन मुख्य सचिव ने एलजी वीके सक्सेना को रिपोर्ट सौंप कर एक्साइज पॉलिसी में गड़बड़ी व डिप्टी सीएम पर शराब कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुंचाने का आरोप लगा. सीबीआई ने 17 अगस्त 2022 को मामला दर्ज किया था. 26 फरवरी को सीबीआई ने सिसोदिया को अरेस्ट कर लिया.

Advertisement
Advertisement